मिशन मोड के तहत 530 पुल व पुलियों का होगा निर्माण

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जनपद में 530 पुल व पुलियों का पुर्ननिर्माण किया जाएगा। मिशन म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 08:49 PM (IST)
मिशन मोड के तहत 530 पुल व पुलियों का होगा निर्माण
मिशन मोड के तहत 530 पुल व पुलियों का होगा निर्माण

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जनपद में 530 पुल व पुलियों का पुर्ननिर्माण किया जाएगा। मिशन मोड के तहत होने वाले कार्य को पूरा करने के लिए शासन से 100 दिन की समयसीमा निर्धारित की गई है। रविवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिले के अधिकारियों को संबोधित किया।

कलेक्ट्रेट के एनआइसी भवन में आयोजित वर्चुअल बैठक को रविवार को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सिचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से प्रदेश में 25050 पुल पुलियों का जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण कराया जाएगा। वहीं जिले में 434.22 लाख की लागत से 530 पुल व पुलियों का निर्माण व पुनर्निर्माण कराया जाएगा, जिसमें 129.12 लाख की लागत से 22 पुल व पुलियों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। वहीं 305.10 लाख रुपये की लागत से 508 पुल व पुलियों की मरम्मत की जाएगी। बैठक में मौजूद राज्यमंत्री अजीत पाल ने कहा कि प्रदेश में एक साथ इतने बड़े पैमाने पर पुल पुलियों के पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार से आवागमन बेहतर होगा। सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि नहरों पर पुल-पुलिया का निर्माण एवं मरम्मत से आवागमन काफी सुरक्षित एवं सुगम, जिसका फायदा समाज के प्रत्येक वर्ग मिलेगा। इसे समयसीमा को ध्यान में रखकर पूरा कराया जाए। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने अधिशासी अभियंता नहर को निर्देश दिया कि इस महाअभियान के तहत जनपद में जो भी कार्य परियोजनाएं कराई जानी हैं उसे मिशन मोड में संचालित करते हुए निश्चित समय सीमा में पूर्ण करें। इसके साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान अधिशासी अभियंता नहर ओपी मौर्या, बउआ पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी