जिले में 5,291 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी रसूलाबाद जिले में शनिवार को 5291 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। रसूलाबाद सीएचसी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:40 PM (IST)
जिले में 5,291 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
जिले में 5,291 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : जिले में शनिवार को 5,291 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। रसूलाबाद सीएचसी में तो लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस बुलानी पड़ी इसके बाद किसी तरह से सभी को व्यस्थित कर वैक्सीनेशन कराया।

अकबरपुर, झींझक समेत अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया गया। रसूलाबाद सीएचसी के मेटरनिटी विग वैक्सीनेशन कक्ष में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने कोविड प्रोटोकाल का भी ध्यान नहीं रखा। बिना मास्क के लोग एक दूसरे से सटे नजर आए । वैक्सीन लगवाने आए लोगों की भीड़ देख चिकित्सा अधीक्षक ने सूचना एसडीएम को दी। एसडीएम अंजू वर्मा के निर्देश पर थाने से पहुंची पुलिस ने लोगों को व्यवस्थित कर लाइन में खड़ा कर वैक्सीनेशन कराया। चिकित्साधीक्षक डाक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार को सीएचसी समेत पांच स्थानों पर वैक्सीनेशन का कैंप लगा कुल 830 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। क्षेत्र के आलमपुर खेड़ा में 165, लालगांव में 150, भोलापुर में 110, पूरनपुरवा में 195 व सीएचसी में 210 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई । सीएचसी में वैक्सीनेशन स्टाफ नर्स जय देवी व निशा ने किया।

chat bot
आपका साथी