32 जिला पंचायत सीटों में 487 लड़ेंगे चुनाव

जागरण संवाददाता कानपुर देहात दो दिन चली नामांकन पत्रों की जांच के बाद शनिवार को जिला पं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:05 PM (IST)
32 जिला पंचायत सीटों में 487 लड़ेंगे चुनाव
32 जिला पंचायत सीटों में 487 लड़ेंगे चुनाव

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : दो दिन चली नामांकन पत्रों की जांच के बाद शनिवार को जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है।

वहीं वार्ड संख्या 13, 20 व 16 से दाखिल हुए तीन नामांकन पत्र में त्रुटि मिलने पर उन्हें खारिज कर दिया गया है, जिससे इस बार 487 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमाएंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिले में 490 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। शुक्रवार व शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच ब्लाक व कलेक्ट्रेट में पूरे दिन चलती रही। इसके बाद भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सभी नामांकन पत्रों की जांच नहीं हो सकी, जिससे देर शाम तक नामांकन पत्रों की जांच में अधिकारी व कर्मचारी लगे रहे। एडीएम वित्त साहब लाल ने बताया कि कठेठी से 16, तिलौंची से 22, उमरन से 18, भुजपुरा से 21 दावेदारों ने नामांकन किया था। इसी प्रकार रंजीतपुर जिला पंचायत सीट से 13, मवैया से 20, औंगी से 13, असालतगंज से 11 दावेदारों ने नामांकन किया था। रसूलाबाद प्रथम से 19, रसूलाबाद द्वितीय से छह, बिरहुन से 24, सुनासी से 17, जजमुइया से नौ, पिलख से 10 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जबकि परजनी से नौ नामांकन दाखिल किए गए थे। इसी प्रकार वार्ड संख्या 16 से 12 दावेदार, वार्ड संख्या 17 से 12, वार्ड संख्या 18 छह दावेदार, वार्ड संख्या 19 से 16 दावेदारों ने नामांकन किया, जबकि वार्ड संख्या 20 से आठ, वार्ड संख्या 21 से 14 दावेदारों ने नामांकन किया था। इसी प्रकार वार्ड संख्या 22, 23, 24 व 25 से 10, 9, 10, 13 नामांकन दाखिल हुए। वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32 से क्रमश: 14, 15, 11, 9, 10, 15, 15 दावेदारों ने नामांकन किया था। जांच के दौरान वार्ड संख्या 13, 16 व 20 में रीता शुक्ला, संतराम व जसवीर के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी