जिले में 3899 लोगों का किया गया टीकाकरण

जिले में 3899 लोगों का किया गया टीकाकरण संवाद सहयोगी भोगनीपुर कोरोना संक्रमण से बचाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:30 PM (IST)
जिले में 3899 लोगों का किया गया टीकाकरण
जिले में 3899 लोगों का किया गया टीकाकरण

जिले में 3899 लोगों का किया गया टीकाकरण

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले में 3899 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क, शारीरिक दूरी सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

सीएचसी पुखरायां में 18 से 44 आयुवर्ग के 121 लोगों को एएनएम रमा देवी ने कोरोना का टीका लगाया। इसी अस्पताल में 45 से अधिक आयुवर्ग के 55 लोगों को एएनएम विमला ने कोरोना का टीका लगाया। अमरौधा ब्लाक के ट्योंगा गांव में एएनएम शिवांगी ने 42, चकचालपुर गांव में एएनएम उर्मिला सचान ने 10, सट्टी गांव में एएनएम सविता देवी ने 33 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पीएचसी मूसानगर में एएनएम शानू परवीन ने 50, मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर मे एएऩएम डाली ने 18 से 44 आयुवर्ग के 78 व 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 9 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। मलासा के अकोढ़ी गांव में सीएचओ मनीषा ने 58, बम्हनौती गांव में एएनएम मंजू सविता ने 64, विजईपुर गांव में एएनएम गीता ने 50, सनाया सालवाहन गांव में एएनएम सुधा ने 100, डुडियामऊ गांव मे एएऩएम रुमी ने 68 लोगों को टीका लगाया। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि गांवों में भी शिविर लगाकर टीकाकरण को गति दी जाएगी। पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन

60 साल से उपर - 54

45 से 60 साल - 2450

18 से 44 साल- 1351

फ्रंट लाइनर - 20

हेल्थ वर्कर - 15

कुल वैक्सीनेशन - 3899

-------------- अब तक टीकाकरण

60 साल से पहली डोज लेने वाले - 35325

45 से 60 साल पहली डोज लेने वाले - 43580

18 से 44 पहली डोज लेने वाले - 9525

दोनो डोज लेने वाले - 55250

chat bot
आपका साथी