डीएम कार्यालय के कर्मी समेत 37 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जनपद में रविवार को सबसे अधिक 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज मि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:48 PM (IST)
डीएम कार्यालय के कर्मी समेत 37 पॉजिटिव
डीएम कार्यालय के कर्मी समेत 37 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जनपद में रविवार को सबसे अधिक 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अभी तक जनपद में एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग चितित है। अकेले भोगनीपुर में ही 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अकबरपुर में तीन, डीएम कार्यालय का एक कर्मचारी समेत झींझक, रूरा, रनियां, सरवनखेड़ा व राजपुर में मरीज मिले हैं। सभी जगहों को सील कर दिया गया है।

सीएचसी पुखरायां के अधीक्षक डॉ. अनूप कुमार सचान ने बताया कि गुरुवार को पुखरायां सीएचसी में लिए गए कोरोना जांच सैंपल में भोगनीपुर के चार, पुखरायां के तीन अहरौली शेख गांव के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। रविवार को पुखरायां कस्बा में किट से की गई 16 जांचों में नगरपालिका रोड पर चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 11 लोगों को कोविड अस्पताल भेजा गया है। अकबरपुर में डीएम कार्यालय का एक कर्मचारी संक्रमित मिला है उसे केवी विद्यालय भेजा गया। अकबरपुर के गांधी नगर में तीन मरीज संक्रमित निकले हैं। पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज किया गया है। झींझक ब्लॉक के कमलाबाग गांव में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। अधीक्षक झींझक सीएचसी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाई गई दोनों महिलाओं को केंद्रीय विद्यालय भेजा गया है। उधर, रूरा के शेरगंज मोहल्ले में शनिवार को प्राइवेट कर्मी युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। अब उसके पड़ोस के घर में दो युवक संक्रमित मिले हैं। इससे मोहल्ले में दहशत का माहौल है, सभी से घरों में रहने की अपील की गई है। उधर, सरवनखेड़ा, रनियां, राजपुर, रसूलाबाद समेत मैथा में भी कोरोना मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि 22 मरीज आरटीपीसीआर जांच व 15 मरीज एंटीजन कार्ड जांच से निकले हैं। सभी को केवी विद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में भिजवाया गया है। अकबरपुर स्टेट बैंक रोड बंद

गांधी नगर में स्टेट बैंक रोड किनारे मकान में ही रहने वाले तीन लोगों के संक्रमित मिलने के बाद अब रोड को बंद कर दिया गया। यहां पर नगर पंचायत ने बैरीकेडिग कराई। लोगों को अब यहां से के बजाय रूरा रोड व ब्लाक की तरफ से हाईवे की सर्विस लेन होकर आना जाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी