अमरौधा और मलासा में 2,600 लोगों को लगाया टीका

संवाद सहयोगी भोगनीपुर अमरौधा व मलासा में गुरुवार को 2600 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:13 PM (IST)
अमरौधा और मलासा में 2,600 लोगों को लगाया टीका
अमरौधा और मलासा में 2,600 लोगों को लगाया टीका

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : अमरौधा व मलासा में गुरुवार को 2,600 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इस दौरान लोगों ने जमकर उत्साह दिखाया।

अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में एएनएम सरोजनी कटियार ने, नगर पालिका पुखरायां में एएनएम स्नेहलता ने, वार्ड एक में एएनएम विटोल कुमारी ने, वार्ड दो में सीएचओ पूजा यादव ने, वार्ड तीन में सीएचओ दीप कुमार ने, पीएचसी अमरौधा में सीएचओ प्रांशू ने, अमरौधा कस्बा के वार्ड एक में एएनएम रामसखी ने, वार्ड दो एएनएम गीता गुप्ता ने, वार्ड तीन में सीएचओ अंशू ने, जलालपुर में एएनएम निर्मला सचान ने, नबीपुर में एएनएम गीता मिश्रा ने, कमलपुर में एएनएम संगीता ने, नौबादपुर में एएनएम शिवांगी ने वैक्सीनेशन किया। यहां कुल 1285 लोगों को टीका लगाया गया।

मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में सीएचओ शिवांगी ने, डेरा हरदुआ में एएनएम रीता सक्सेना ने, पचलख में एएनएम सुधा ने, बेड़ा डेरा में एएनएम पूनम वर्मा ने, बहावपुर में एएनएम रुमी सचान ने, नन्हुवापुर में एएनएम उमा देवी, छतेनी में एएनएम डाली देवी ने, अकोढ़ी में एएनएम प्रभाकांती ने, सिथरारामपुर में एएनएम सरोज रानी ने, अरहरियामऊ में एएनएम मंजू सविता ने, केशी में एएनएम शशि देवी ने, दोहरापुर में एएनएम ईशू सचान ने 1315 लोगों को टीका लगाया।

chat bot
आपका साथी