जिले में 24,252 लोगों ने कराया कोरोनारोधी वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी सिकंदरा जिले में उत्साह से लोगों ने सोमवार को वैक्सीनेशन कराया। सुबह से शा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:13 PM (IST)
जिले में 24,252 लोगों ने कराया कोरोनारोधी वैक्सीनेशन
जिले में 24,252 लोगों ने कराया कोरोनारोधी वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : जिले में उत्साह से लोगों ने सोमवार को वैक्सीनेशन कराया। सुबह से शाम तक कुल 24,252 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं डीएम व सीडीओ ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।

राजपुर पीएचसी प्रभारी डा. डीके सिंह के निर्देशन में तहसील क्षेत्र के 30 अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य टीम ने वैक्सीनेशन किया। 4,500 लक्ष्य के सापेक्ष यहां पर तीन हजार लोगों को टीके लगे। राजपुर पीएचसी व सिकंदरा सीएचसी, ग्राम गुबार, पिथौरा, इटखुदा, बेहमई, निहोरा, मिरगाय, ऊमरपुर, अरसुन, बांगर समेत 30 अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाया गया। लोगों ने उत्साह से वैक्सीनेशन कराया। टीम के साथ संगिनी गीता, अनीता, फार्मासिस्ट मुकेश, पालेंद्र, एएनएम नीलम सोनी, आरती व सुधीर कुमार रहे। उधर, बारा गांव में डीएम जेपी सिंह व सीडीओ सौम्या पांडेय ने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां 177 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन मौके पर कराया जा चुका था, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके सिंह ने बताया कि संबंधित वैक्सीनेशन सेंटर पर 2,500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मौसम का मिजाज ठीक न होने के चलते लोगों को वैक्सीन लगवाने में भी असुविधा हुई।

chat bot
आपका साथी