जिले में 22 वेंटिलेटर मौजूद पर अभी उपयोग नहीं

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में वेंटिलेटर की काफी समय से मांग की जा रही थी औ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:53 PM (IST)
जिले में 22 वेंटिलेटर मौजूद पर अभी उपयोग नहीं
जिले में 22 वेंटिलेटर मौजूद पर अभी उपयोग नहीं

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में वेंटिलेटर की काफी समय से मांग की जा रही थी और यह मांग पूरी भी हुई तो कोरोना काल में। इनका उस समय किसी तरह से उपयोग भी किया गया, लेकिन इस समय यह प्रयोग में नहीं लाए जा रहे हैं। कोविड एल टू अस्पताल में यह बंद ताले के अंदर हैं। वहीं आक्सीजन कंसंट्रेटर भी उसी समय आए थे जो कि 10-10 सीएचसी में वितरित कर दिए गए हैं।

स्वास्थ्य सुविधाओं के हिसाब से जिले में समुचित व्यवस्था नहीं है। इनमें गंभीर मरीज सभी कानपुर ही रेफर किए जाते रहे हैं। वेंटिलेटर की काफी समय से जिले को जरूरत थी पर तमाम प्रयास के बाद यह पूरी न हो सकी। कोरोना काल में समस्या हुई तो इन्हें खरीदकर शासन से यहां भेजे गए। मौजूदा समय में 22 वेंटिलेटर हैं, इनमें 10 पीकू वार्ड व बाकी कोविड अस्पताल एल टू अस्पताल में हैं। इनमें से कोई भी उपयोग में अभी नहीं लाए जा रहे हैं। अभी फिलहाल संभावित कोरोना की लहर को देखते हुए यहीं पर इनके संचालन की योजना विभाग की है। हालांकि स्टाफ की कमी है और अभी दो लोग ही प्रशिक्षण प्राप्त हैं। बाकी लोगों की तैनाती की भी तैयारी है। वहीं गंभीर परिस्थितियों में लोगों को आक्सीजन की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए जिले में 135 कंसंट्रेटर भेजे गए थे। इनमें सभी सीएचसी में 10-10 कंसंट्रेटर भेज दिए गए हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी यह रखे गए हैं। सीएमएस राजीव गुप्ता ने बताया कि अभी तक कोई मामले नहीं आए हैं, इसके चलते इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। फिलहाल यह पीकू व कोरोना वार्ड के लिए ही आरक्षित हैं।

chat bot
आपका साथी