झूमर झालर से सजे बाजार, जन्मदिन को तैयार लड्डू गोपाल

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जन्माष्टमी को लेकर शनिवार को बाजारों में रौनक रही। झ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 09:47 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 09:47 PM (IST)
झूमर झालर से सजे बाजार, जन्मदिन को तैयार लड्डू गोपाल
झूमर झालर से सजे बाजार, जन्मदिन को तैयार लड्डू गोपाल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जन्माष्टमी को लेकर शनिवार को बाजारों में रौनक रही। झूमर, झालर के साथ ही रंगबिरंगी लाइट लेने के लिए बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने लड्डू गोपाल की रंगबिरंगी पोशाक के साथ ही मुकुट, मोरपंख, बांसुरी से दुकान सजाई थीं।

सोमवार को मनाए जा रहे जन्माष्टमी को जिले के अकबरपुर, पुखरायां, रूरा, रनियां, शिवली, झींझक, रसूलाबाद सहित अन्य स्थानों पर बाजार सजे रहे। दुकानदारों ने रंग बिरंगी लाइट के साथ ही कागज व पालिथीन से बने झूमर, झालर के साथ ही आकर्षक माला से दुकानों को सजाया, जिसे देख ग्राहक अपने कदम रोक नहीं सके। वहीं लड्डू गोपाल को पहनाने के लिए कुर्ता, धोती, मुकुट, मोर पंख, बांसुरी के साथ ही कुंडल आकर्षण का केंद्र रहे। ग्राहकों ने इसे खासा पंसद भी किया। अकबरपुर कस्बे में दुकान लगाए सत्यवीर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी मानकों का पालन किया जा रहा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार ग्राहक अधिक हैं। वहीं एक साल में दाम में कोई खासी बढ़ोतरी नहीं हुई है। दुकानदार रवि कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण चरम पर था, इसलिए सामान्य तौर पर ही त्योहार मनाया गया। लोगों भी दहशत का माहौल था, जिसे देखते हुए दुकान भी नहीं लगाई थी। इस बार ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि लड्डू गोपाल के पहनाने के लिए पोशाक 40 से 500 रुपये तक कीमत में बिक्री हो रही है। इसके साथ ही झूले को भी ग्राहक अत्यधिक पसंद कर रहे हैं। आकार के अनुसार ही सजावट के सामान की कीमत तय की गई है।

chat bot
आपका साथी