213 लोगों ने कोरोना को दी जिले में मात

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में लगातार लोग अपने जज्बे से कोरोना को मात दे रहे है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 06:51 PM (IST)
213 लोगों ने कोरोना को दी जिले में मात
213 लोगों ने कोरोना को दी जिले में मात

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में लगातार लोग अपने जज्बे से कोरोना को मात दे रहे हैं। रविवार को जिले में 213 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए और खुशी जताई। वहीं 186 लोग कोरोना संक्रमित हुए। ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

स्वस्थ होने वालों में अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में थे और डॉक्टर के सही परामर्श व देखभाल से स्वस्थ हो गए। स्वस्थ होने वालों में अकबरपुर, डेरापुर, अमरौधा, शिवली, मंगलपुर, सिकंदरा, मुंगीसापुर व सरवनखेड़ा के लोग शामिल हैं। स्वस्थ हुए लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि वह अब दूसरों को जागरूक करेंगे कि सही समय पर जांच व देखभाल से इसे हराया जा सकता है। वहीं अकबरपुर में बुजुर्ग व महिला समेत कुल 30 लोग अलग अलग मोहल्ले में संक्रमित मिले। इन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया साथ ही स्वजनों व संपर्क में रहे लोगों का सैंपल लेकर घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया और बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई। इसी तरह से अमरौधा में महिला, युवती व युवक समेत कुल 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं। यहां पर सैनिटाइजेशन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कराया साथ ही बैरीकेडिग कराई गई। मूसानगर में भी चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा झींझक में नौ सरवनखेड़ा में छह व डेरापुर में 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहां पर डॉक्टरों की टीम पहुंची और स्वजन व संपर्क में रहे लोगों का सैंपल लेकर घर व आसपास क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया। डॉक्टरों ने कहा कि जब तक सैंपल लिए लोगों की रिपोर्ट नहीं आ जाती कोई बाहर न निकले। रनियां में भी तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं और होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि लगातार मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है। इसमें बिल्कुल भी चूक न बरतें।

chat bot
आपका साथी