20 लाख से झींझक तालाब का होगा कायाकल्प

संवाद सहयोगी झींझक क्षेत्र में बने तालाब के दिन अब बहुरने वाले हैं। करीब 20 लाख रुपये की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:31 PM (IST)
20 लाख से झींझक तालाब का होगा कायाकल्प
20 लाख से झींझक तालाब का होगा कायाकल्प

संवाद सहयोगी, झींझक : क्षेत्र में बने तालाब के दिन अब बहुरने वाले हैं। करीब 20 लाख रुपये की लागत से यहां पर फव्वारा, सुंदरीकरण समेत हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। इससे यहां आने वाले लोगों को अब सुखद अनुभूति होगी। काम जल्द ही शुरू होगा और इसके लिए यहां का पानी सुखा दिया गया है।

वर्ष 2015 में तालाब पोखर योजना के तहत झींझक बस्ती में 1.10 करोड़ की लागत से तालाब का सुंदरीकरण कराया गया था। इसमें तालाब के चारों तरफ सुंदर फूल, पौधे, सड़क व सबमर्सिबल पंप के अलावा लोगों के बैठने के लिए सीट लगवाई गई थी। समय के साथ रखरखाव का अभाव होने से इसकी सुंदरता कम हो गई है। अब नगर पालिका ने फैसला लिया है कि इसका फिर से सुंदरीकरण कराया जाएगा और यहां लोग जब आएंगे तो यहां की सुंदरता देखते ही बनेगी। तालाब के बीचोबीच फव्वारा लगाया जाएगा। इसके अलावा पूल और हाईमास्ट लाइट लगेगी। इससे दूधिया रोशनी से पूरा तालाब रोशन रहेगा और यहां दिन के अलावा रात में भी लोग टहलकर आनंद ले सकेंगे। ईओ नगर पालिका झींझक रामअचल कुरील ने बताया कि तालाब को विकसित करने के लिए पानी सुखाया गया है। पानी सूखते ही फव्वारा व अन्य कार्य चालू होंगे। सुबह से लेकर रात तक यहां आने वाले लोगों को अब पहले से अधिक अच्छा अहसास यहां होगा।

chat bot
आपका साथी