उत्साह से 1814 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी भोगनीपुर जिले में उत्साह से गुरुवार को 1814 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इनमें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:37 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:37 PM (IST)
उत्साह से 1814 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
उत्साह से 1814 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : जिले में उत्साह से गुरुवार को 1814 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इनमें 827 पहली डोज तो 927 दूसरी डोज वाले लोग शामिल रहे। वैक्सीन लगवाने वालों ने खुशी जताते हुए दूसरों से भी आगे बढ़कर वैक्सीनेशन कराने की बात कही।

अमरौधा व मलासा ब्लाक के पांच टीकाकरण केन्द्रों पर 247 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में एएनएम गीता मिश्रा ने 90 लोगों को व प्राथमिक विद्यालय भोगनीपुर परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र पर एएनएम गीता गुप्ता ने 17 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में एएनएम डॉली देवी ने 30 लोगों को, पीएचसी बरौर में एएनएम रीता देवी ने 50 लोगों को व मलासा ब्लाक के सिथरा-रामपुर में गांव स्थित टीकाकरण केन्द्र में एएनएम निर्मला सचान ने 60 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर आए सभी लोगों को सुचारु रूप से कोरोना का टीका लगाया गया। नोडल अफसर डॉ. महेंद्र जतारया ने बताया कि 1814 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। सभी लोग सरकारी अस्पताल पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।

chat bot
आपका साथी