अस्पतालों में 1702 ने कराया वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिला अस्पताल समेत सीएचसी व पीएचसी में शनिवार को वैक्सीनेशन अि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:17 PM (IST)
अस्पतालों में 1702 ने कराया वैक्सीनेशन
अस्पतालों में 1702 ने कराया वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिला अस्पताल समेत सीएचसी व पीएचसी में शनिवार को वैक्सीनेशन अभियान उत्साह से शुरू हुआ। दिनभर जुटे कुल 1702 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। वहीं वैक्सीन की संख्या कम होने से इस बार केंद्र कम रखे गए थे।

जिला अस्पताल में सुबह 9.30 बजे वैक्सीनेशन शुरू हो गया था। यहां पर कस्बे के संतोष कुमार ने वैक्सीनेशन कराया। उनके साथ ही उनके मित्र भी यहां वैक्सीनेश को आए थे। सभी ने कहा कि वैक्सीनेशन की बारी का इंतजार वह काफी समय से कर रहे थे। वैक्सीनेशन कराया कहीं कोई समस्या नहीं है और आधे घंटे विश्राम भी अस्पताल में किया। उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीनेशन बेहिचक कराना चाहिए। वहीं वैक्सीन की कमी के चलते अमरौधा व मलासा क्षेत्र में केवल दो अस्पतालों में टीकाकरण किया गया और 249 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। अमरौधा ब्लाक में सीएचसी पुखरायां में एएनएम रश्मी ने 68 लोगों को व पीएचसी मूसानगर में सीएचओ निशा ने 23 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। इसी प्रकार मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में सीएचओ कामनी ने 88 लोगों को व पीएचसी बरौर में एएनएम शशि देवी ने 70 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार व पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण ब्लाकों के कुल दो-दो अस्पतालों में कोरोना का टीका लगाया गया है। वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ने पर अन्य अस्पतालों में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। वहीं डेरापुर सीएचसी में शनिवार को दो सौ डोज ही उपलब्ध रही इसी तरह रसूलाबाद में 320 डोज व झींझक में तीन सौ डोज की उपलब्धता रही। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि जल्द ही वैक्सीन और आ रही है। जिले में शनिवार को 1001 ने पहली डोज व 701 ने दूसरी डोज लगवाई।

chat bot
आपका साथी