जिला अस्पताल समेत सीएचसी में 1616 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में शुक्रवार को 1616 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। तेज ध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:00 PM (IST)
जिला अस्पताल समेत सीएचसी में 1616 ने लगवाई वैक्सीन
जिला अस्पताल समेत सीएचसी में 1616 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में शुक्रवार को 1616 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। तेज धूप व गर्मी के चलते दोपहर में लोग कम ही आए और सुबह व शाम ही अस्पताल में वैक्सीनेशन कराने पहुंचे। सबसे अधिक अकबरपुर 375 व सबसे कम संदलपुर में 60 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इस दौरान पूरी व्यवस्था पर अधिकारियों ने नजर रखी।

जिला अस्पताल में सबसे पहले सुबह 9:30 पर कस्बे की सुमन ने वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान की वह काफी समय से प्रतीक्षा कर रहीं थीं। खुशी है कि कोरोना से लड़ने में यह वैक्सीन सहायक है और अब वह भी दूसरों को इसके लिए जागरूक करेंगी। इसके साथ ही पुखरायां सीएचसी, रसूलाबाद, संदलपुर, हवासपुर समेत बाकी जगह पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम सुबह से चला। दोपहर 12 बजे धूप और तेज होते ही अस्पतालों में लोगों का वैक्सीनेशन के लिए आना कम हो गया। शाम चार बजे करीब लोग आए और वैक्सीन लगवाई। बीते चार दिनों के भीतर शुक्रवार को सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ। नोडल अफसर डॉ. महेंद्र जतारया ने बताया कि पहली वैक्सीन 1051 व 565 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। पूरे जिले में 1616 ने वैक्सीनेशन कराया। सभी से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन को अस्पताल पहुंचे।

chat bot
आपका साथी