155 लोगों ने दी कोरोना को मात, महिला की मौत

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में मंगलवार को 155 लोगों ने कोरोना को हरा दिया और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:55 PM (IST)
155 लोगों ने दी कोरोना को मात, महिला की मौत
155 लोगों ने दी कोरोना को मात, महिला की मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में मंगलवार को 155 लोगों ने कोरोना को हरा दिया और स्वस्थ हुए। वहीं कोरोना से झींझक की एक महिला की मौत हो गई जबकि आरपीएफ कर्मी समेत 126 लोग जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमितों के घर व आसपास सैनिटाइजेशन किया गया।

स्वस्थ होने वाले मरीजों में अकबरपुर, पुखरायां, झींझक, डेरापुर व शिवली के लोग शामिल है। सभी ने सही देखभाल व हिम्मत के दम पर कोरोना को हराया। अमरौधा ब्लाक में मंगलवार को कोरोना के अधिक मरीज आए। मंगलवार को आई आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में आरपीएफ चौकी पुखरायां स्टेशन के दो पुलिस कर्मियों समेत पुखरायां कस्बा व ब्लाक के 12 से अधिक गांवों में 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के दो दिन पूर्व कोरोना जांच हेतु भेजे गए सैंपलों की मंगलवार को आई आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में पुखरायां कस्बा समेत गौसगंज, सट्टी, गौरी,अस्तिया, मीरपुर, अमरौधा, ढिक्ची, सेल्हूपुर, मूसानगर, जरैलापुरवा, महाराजपुर, सुजगवां,कथरी आदि गांवों व आरपीएफ पुलिस चौकी पुखरायां समेत 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए गए है और हाट स्पाट चिह्नित किए गए मोहल्लों में सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही बैरीकेडिग कराई गई है। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार को आई आरटीपीसीआर जांच में सिहारी और ततारपुर मे एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी