झींझक क्षेत्र के 100 गांव में 15 घंटे बिजली गुल

संवाद सहयोगी झींझक क्षेत्र के नवीन सबस्टेशन लगरथा रोड पर आने वाली 33केवी लाइन का केबल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 06:45 PM (IST)
झींझक क्षेत्र के 100 गांव में 15 घंटे बिजली गुल
झींझक क्षेत्र के 100 गांव में 15 घंटे बिजली गुल

संवाद सहयोगी, झींझक : क्षेत्र के नवीन सबस्टेशन लगरथा रोड पर आने वाली 33केवी लाइन का केबल बक्सा फुंकने से झींझक के दो मोहल्लों व 100 गांव की बिजली गुल हो गई। करीब 15 घंटे तक लोग गर्मी में तड़पने को मजबूर हुए साथ ही पेयजल संकट से जूझना पड़ा। केबल ठीक करने के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।

झींझक रेलवे लाइन के पास लगरथा रोड नवीन सबस्टेशन उपकेंद्र को जाने वाली 33केवी लाइन का केबल बक्सा फुंकने से शुक्रवार रात नौ बजे करीब कांशीराम कॉलोनी, भोलानगर, औरंगाबाद, मंगलपुर व अकारु फीडरों से जुड़े झींझक के खानपुर रोड, मुंडेरा, गौरी, नसीरपुर, मंगलपुर, लगरथा, अकौड़िया, लालपुर, औरंगाबाद समेत 100 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। करीब एक दो घंटे तक लोगों ने इंतजार किया पर बिजली आती न देख सबस्टेशन फोन किया तो फाल्ट का पता चला। पूरी रात लोगों को बिन बिजली रतजगा कर करके काटने पड़ी। शनिवार सुबह तक भी बिजली नहीं आई तो लोग परेशान हो उठे। जिन घरों में पेयजलापूर्ति व मोटर से पानी आता है उन्हें हैंडपंप पर लाइन लगानी पड़ी। बाल्टी से दूर से पानी लाकर लोग परेशान हो उठे। इधर किसी तरह से केबल बक्से की मरम्मत कर्मचारी कर सके और शनिवार को 12 बजे सप्लाई बहाल हो सकी। मुंडेरा के भानु प्रताप, गौरी के सुरेश कुमार, लगरथा के नीरज,औरंगाबाद के मनोज ने बताया कि गर्मी का मौसम है और आए दिन फाल्टों के कारण बिजली सप्लाई ठप रहती है, जिससे हम लोगों को बहुत समस्या होती है। अवर अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि मरम्मत खोजने व ठीक करने में समय लग गया।

chat bot
आपका साथी