जिले में 1,457 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी भोगनीपुर जिले में बुधवार को 1457 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस दौरान पुखरायां मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:29 PM (IST)
जिले में 1,457 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
जिले में 1,457 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : जिले में बुधवार को 1,457 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस दौरान पुखरायां में भारी भीड़ जुटी और लोगों को वैक्सीनेशन को इंतजार करना पड़ा।

सीएचसी पुखरायां स्टाफ नर्स रश्मी देवी ने 200 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में सीएचओ कामिनी ने 220 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। वैक्सीन के अभाव में गांवों में टीकाकरण शिविर न लगाये जाने से दोनों अस्पतालों में टीका लगवाने आए लोगों की भारी भीड़ जमा रही। सीएचसी पुखरायां में वैक्सीन खत्म होने जाने से तमाम लोग बिना टीका लगवाए वापस लौट गए। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि पर्याप्त वैक्सीन न होने के कारण गांवों में कोरोना टीकाकरण शिविर नहीं लगाए जा सके। गुरुवार को गांवों में टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। उधर, राजपुर पीएचसी में भीड़ जुटी और लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। लोगों को संभालने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद 238 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा सका। प्रभारी डाक्टर डीके सिंह ने बताया कि जो बचे लोग हैं, उनको वैक्सीन आने पर टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी