119 लोगों ने दी कोरोना को मात, 37 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में शनिवार को 119 लोगों ने कोरोना को हरा दिया। स्वस्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:05 PM (IST)
119 लोगों ने दी कोरोना को मात, 37 नए संक्रमित
119 लोगों ने दी कोरोना को मात, 37 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में शनिवार को 119 लोगों ने कोरोना को हरा दिया। स्वस्थ हुए लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सभी से अपील की। वहीं जांच कम होने से 37 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

स्वस्थ होने वालों में डेरापुर, सिकंदरा, झींझक, अकबरपुर व शिवली के लोग शामिल हैं। ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में थे और सही देखभाल व हिम्मत से कोरोना को हरा दिया। उधर अमरौधा ब्लाक में शनिवार को तीन गांवों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं और सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों में बैरीकेडिग कराई गई। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि दो दिन पूर्व कोरोना जांच हेतु लिए गए सैंपलों की शनिवार को आई आरटीपीसीआर जांच में चैन का पुरवा, सिखमापुर व भोगनीपुर में तीन कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि शनिवार को आई आरटीपीसीआर जांच में मलासा ब्लाक के गांवों में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है फिर भी बीते दिनों संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए गए हैं। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करके ही कोरोना से लोग बच सकते हैं। मास्क लगाने का पालन सही से करें व हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से जरूर साफ करें।

chat bot
आपका साथी