बैंक कर्मी समेत 114 मिले जिले में संक्रमित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में कोरोना संक्रमण ने लगातार दूसरे दिन 100 का आंकड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:32 PM (IST)
बैंक कर्मी समेत 114 मिले जिले में संक्रमित
बैंक कर्मी समेत 114 मिले जिले में संक्रमित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में कोरोना संक्रमण ने लगातार दूसरे दिन 100 का आंकड़ा पार किया। बैंक कर्मी, पुलिसकर्मी के अलावा कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।

डेरापुर के स्टेट बैंक में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले। यह पता चलते ही बैंक स्टाफ को बाहर कर दिया गया और टीम ने पूरी बैंक को सैनिटाइज किया। इसके अलावा पुलिस लाइन का एक सिपाही संक्रमित मिला है। उसे दो दिन से बुखार आ रहा था। कोर्ट का एक कर्मचारी व जिला महिला अस्पताल का भी एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है। इन सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। कांधी में सबसे अधिक 10 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और 50 से अधिक संपर्क में रहे लोगों का सैंपल लिया। इस क्षेत्र को हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया। रनियां में एक महिला व एक युवक संक्रमित मिले। उनके स्वजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। सिकंदरा में तीन मरीज, डेरापुर में चार मरीज, शिवली में तीन मरीज मिले। इसके अलावा बाकी जगह भी मरीज मिले। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि 114 मरीज कोरोना के मिले हैं। सभी से अपील की जाती है कि मास्क जरूर से जरूर पहनें व शारीरिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी