11 केंद्रों पर 1,108 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगवा चुके लोगों को 1180 लक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 12:10 AM (IST)
11 केंद्रों पर 1,108 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
11 केंद्रों पर 1,108 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगवा चुके लोगों को 1180 लक्ष्य के साथ दूसरी डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया गया। 11 केंद्रों के 16 बूथों पर चले वैक्सीनेशन के तहत 1108 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण में किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो इसके लिए सीएमओ व नोडल अधिकारी दिन भर केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

कोविड-19 महामारी से जिले के लोगों को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में टीकाकरण जारी है। शुक्रवार को 1180 लक्ष्य के तहत 11 केंद्रों के 16 बूथों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। जिला अस्पताल में शुभम श्रीवास्तव ने पहचान पत्र व सूची में नाम देखकर प्रवेश दिया। बूथ एक पर 10:50 पर पहला टीका निशा देवी को एएनएम संगीता साहू ने लगाया, बूथ दो पर 9:50 पर राम बाबू को एएनएम संगीता श्रीवास्तव ने पहला टीका लगाया। सीएचसी अकबरपुर में प्रथम परिचयकर्ता रचना कुशवाहा, लक्ष्मी मिश्रा व रीना देवी ने टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को सूची से परिचय पत्र का मिलान कर कक्ष में भेजा। बूथ एक में 10:30 पर एएनएम रितिका ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमाकांती को पहला टीका लगाया, जबकि बूथ दो में 10:15 पर मंजू देवी को पहला टीका बीना सी. लाल, अर्चना देवी ने लगाया। रानी देवी, माया कश्यप व नरेंद्र तिवारी ने सहयोग प्रदान कार्यक्रम सफल बनाया। जिले के कुल 1180 लक्ष्य पर जिला अस्पताल 56 में 47, सीएचसी अकबरपुर 125 में 123, सीएचसी पुखरायां 132 में 148, सीएचसी शिवली 144 में 109, सीएचसी देवीपुर 89 में 87, सीएचसी सिकंदरा 207 में 182, सीएचसी रसूलाबाद 198 में 182, सीएचसी हवासपुर 52 में 71 व सीएचसी गजनेर 177 में 159 को मिलाकर कुल 1108 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार जतारया ने बताया कि सभी केंद्रों पर गाइड लाइन पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से टीकाकरण हुआ है। 1180 लक्ष्य के तहत 1088 को दूसरी डोज व 20 छूटे लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।

खुश होकर लगवा रहे टीका

सरवनखेड़ा : सीएचसी गजनेर में शुक्रवार दो बूथों पर 177 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया। 9:30 बजे टीकाकरण की शुरुआत हुई। केंद्र प्रभारी डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए चिन्हित सभी लोग उत्साहपूर्वक टीका लगवा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी