जिले में 1,853 लाभार्थियों को 110 करोड़ का ऋण वितरित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात शासन की ओर से चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं के बारे में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:13 PM (IST)
जिले में 1,853 लाभार्थियों को 110 करोड़ का ऋण वितरित
जिले में 1,853 लाभार्थियों को 110 करोड़ का ऋण वितरित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : शासन की ओर से चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक कराने के लिए गुरुवार को मेगा ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के 1853

लाभार्थियों को मुद्रा योजना, एमएसएमइ, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम

स्वनिधि योजना के तहत 110 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया गया।

माती इको पार्क में गुरुवार को बैंक आफ बड़ौदा की ओर से आयोजित कार्यक्रम का डीएम जेपी सिंह, सीडीओ सौम्या पांडेय, क्षेत्रीय प्रमुख बैंक आफ बड़ौदा रीता बाजपेयी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शासन की ओर से आमजन के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग उनका लाभ नहीं ले पाते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि लोग योजनाओं के बारे में जान सकें। क्षेत्रीय प्रमुख ने कृषि, उद्यान विभाग की ओर से संचालित हो रही योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से आसानी से लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी हो जाती है। जिले में बैंकों की ओर से मुद्रा योजना, एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, पीएमईजीपी, वाहन ऋण सहित अन्य योजनाओं में 1853 लोगों को 110.33 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में सभी बैंकों की ओर से स्टाल लगा योजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं आरसेटी की ओर से समूह की ओर से बनाए गए उत्पाद बिक्री के लिए लगाए गए। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे ग्राहकों को निदेशक गोपाल कृष्ण ने उत्पादों के बारें में जानकारी दी साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एलडीएम बृजमोहन, पंकज कुमार, निखिल मिश्रा, ईशू, राधिका, स्वाती, संध्या सिंह, प्रिया श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार, प्रवीण संखवार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी