जिले में 10,950 लोगों ने उत्साह से कराया टीकाकरण

संवाद सहयोगी भोगनीपुर जिले में गुरुवार को 10950 लोगों ने उत्साह से वैक्सीनेशन कराया। अमरौ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:09 PM (IST)
जिले में 10,950 लोगों ने उत्साह से कराया टीकाकरण
जिले में 10,950 लोगों ने उत्साह से कराया टीकाकरण

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : जिले में गुरुवार को 10950 लोगों ने उत्साह से वैक्सीनेशन कराया। अमरौधा में 988 व मलासा में 865 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में सीएचओ पूजा यादव ने 160 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया। अमरौधा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कथरी में एएनएम गीता मिश्रा व सीएचओ संगीता राजपूत ने 205 लोगों को,प्राथमिक विद्यालय नगवा में एएनएम नीलम देवी व सीएचओ निशा की टीम ने 124 लोगों को, प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में एएनएम रामसखी व सीएचओ सपना यादव की टीम ने 193 लोगों को, प्राथमिक विद्यालय बील्हापुर में एएनएम उमाकांती व सीएचओ रागिनी की टीम ने 107 लोगों को, प्राथमिक विद्यालय महेरा में एएनएम रामा व दीप कुमार की टीम ने 107 लोगों को, प्राथमिक विद्यालय रनियां में सीएचओ स्वेता सचान व कल्पना की टीम ने 92 लोगों को टीका लगाया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में सीएचओ मनीषा ने 170 लोगों को, इसी ब्लाक के असलापुर गांव में एएनएम गीता देवी ने 120 लोगों को, सुखसौरा गांव में एएनएम शैलेन्द्री नामदेव ने 210 लोगों को, गुरुगांव गांव में एएनएम सरोजरानी ने 165 लोगों को, बीबापुर गांव में एएनएम रीता देवी ने 24 लोगों को, आशा पुरवा गांव में एएनएम ईशू सचान ने 73 लोगों को वैक्सीन लगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर महेंद्र जतारया ने बताया कि लोग वैक्सीनेशन को पहुंच रहे हैं और विभाग तेजी से इसमें लगा है।

chat bot
आपका साथी