रनियां व रायपुर के 100 वर्ष पुराने मेला व रावण दहन पर कोरोना की मार

संवाद सूत्र रनियां अकबरपुर तहसील क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र रनियां कस्बे व रायपुर के 100 वष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:39 PM (IST)
रनियां व रायपुर के 100 वर्ष पुराने मेला व रावण दहन पर कोरोना की मार
रनियां व रायपुर के 100 वर्ष पुराने मेला व रावण दहन पर कोरोना की मार

संवाद सूत्र, रनियां : अकबरपुर तहसील क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र रनियां कस्बे व रायपुर के 100 वर्ष पुराने मेला व रावण दहन कार्यक्रम पर इस बार कोरोना की मार पड़ गई है। संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आयोजन को रद्द कर दिया गया है। इससे सभी लोग मायूस है। रायपुर में भी लगभग 100 साल से लगने वाले मेले व रावण दहन का कार्यक्रम इस वर्ष नहीं कराया जाएगा जिससे कस्बे सहित क्षेत्रीय लोगों में उत्सुकता नहीं दिख रही है। वहीं रनियां के आयोजन को भी कराने से समिति के लोगों ने इन्कार कर दिया है। गाइडलाइन के नियमों का सही से पालन न हो पाने व संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऐसा फैसला लिया गया। इससे बच्चों, महिलाओं व मेला में दुकान लगाने वाले लोगों में निराशा है। दुकानदार राजेश व होटल संचालक संदीप ने बताया कि वह अपने बचपन से मेले को देखते चले आ रहे हैं, इस वर्ष मेला नहीं लगेगा जिससे दुकान पर भी इसका असर पड़ेगा। बुजुर्ग सोहन व देवकीनंदन आदि से बात करने पर उन्होंने बताया कि कस्बे में लगने वाले मेले विजयदशमी पर रावण दहन का कार्यक्रम करीब 100 वर्ष पहले से हो रहा है जो इस बार नहीं मनाया जाएगा ऐसा पहली बार हो रहा। रामलीला समिति के निवर्तमान अध्यक्ष शिव शरण गुप्ता व रायपुर प्रधानपति महेश तिवारी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष कोरोना काल के चलते रावण और मेघनाथ के पुतले भी नहीं बनाए जाएंगे साथ ही सांस्कृतिक व मेले के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी