फाल्ट से 100 गांवों की बिजली हुई गुल, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी झींझक कठिका पारेषण केंद्र से नवीन सबस्टेशन लगरथा रोड आने वाली 33केवी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:21 PM (IST)
फाल्ट से 100 गांवों की बिजली हुई गुल, ग्रामीण परेशान
फाल्ट से 100 गांवों की बिजली हुई गुल, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी, झींझक : कठिका पारेषण केंद्र से नवीन सबस्टेशन लगरथा रोड आने वाली 33केवी लाइन में फाल्ट हो गया। इससे सबस्टेशन से जुड़े झींझक के दो मोहल्लों व 100 गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब पांच घंटे तक लोग बिन बिजली तड़पते रहे और गर्मी में परेशान हुए। सबस्टेशन में आने वाली 33 केवी लाइन में जैतीपुर गांव के पास फाल्ट आने से शनिवार सुबह करीब आठ बजे बत्ती गुल हो गई। ऐसे में यहां से जुड़े अकारु, मंगलपुर, औरंगाबाद, कांशीराम, भोलानगर फीडरों से जुड़े झींझक के भोलानगर, खनपुर रोड मोहल्ले तथा मंगलपुर, मनकापुर, सुरासी, मुंडेरा, गौरी, धीरपुर, चिऱिखरी, परजनी, दयापुरवा सहित एक सैकड़ा गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। करीब एक घंटे तक बिजली नहीं आई तो लोग परेशान हो उठे तो जानकारी करने पर फाल्ट का पता चला। साप्ताहिक बंदी का दिन होने से घरेलू काम के लिए पानी तक घरों में नहीं आया और लोग परेशान हो गए। बाल्टी लेकर हैंडपंप के चक्कर लगाते रहे। बिजली कर्मियों के फाल्ट ठीक करने के बाद आपूर्ति दोपहर करीब एक बजे बहाल हो सकी। इस बीच लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। चिरखिरी के ओमीर, परजनी के योगेंद्र, दयापुरवा के महेंद्र, मंगलपुर के प्रमोद राजपूत का कहना है कि आए दिन फाल्ट के कारण सप्लाई बाधित रहती है, जिससे परेशानी होती है। एसडीओ झींझक मनीष वर्मा ने बताया कि फाल्ट के कारण सप्लाई बाधित हुई थी फाल्ट ठीक होने के बाद सप्लाई बहाल हो गयी थी।

chat bot
आपका साथी