प्रतिदिन बनाए जाएंगे 10 हजार गोल्डन कार्ड

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में महाअभियान के तहत 10 हजार लोगों के रोजाना गोल्डन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:36 PM (IST)
प्रतिदिन बनाए जाएंगे 10 हजार गोल्डन कार्ड
प्रतिदिन बनाए जाएंगे 10 हजार गोल्डन कार्ड

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में महाअभियान के तहत 10 हजार लोगों के रोजाना गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे, इसके लिए मातहत पूरी तरह से कमर कस लें। वहीं जिला अस्पताल महिला में आक्सीजन प्लांट संचालन जल्द किया जाए। यह बातें डीएम जेपी सिंह ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में कहीं।

डीएम ने गुरुवार को कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने डा. महेंद्र जतारया को निर्देशित किया कि 45 प्लस के लोगों का ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जाए व जो लक्ष्य मिले, उसे हर हाल में हासिल किया जाए। सीएमओ से कहा किजिला चिकित्सालय महिला में आक्सीजन प्लांट की सभी व्यवस्था हो गई है और अब इसे चालू करा दिया जाए। वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अपर सीएमओ डा. वीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नौ से 14 सितंबर के बीच 5781 बच्चे चिह्नित किए गए, जिनमें 3813 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 828 बच्चे बीमार पाए गए, 35 बच्चों का एनआरसी में भर्ती कराया गया है। 729 बच्चों का सीएचसी व पीएचसी में इलाज चल रहा है। वहीं डा. सुखलाल वर्मा ने बताया कि 30 सितंबर तक गोल्डन कार्ड महाअभियान चलेगा। डीएम ने कहा कि सारी तैयारी पूरी कर लें और प्रतिदिन 10 हजार गोल्डन कार्ड का लक्ष्य पूर्ण करें, इसमें किसी प्रकार का लापरवाही न की जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की समस्त गोशाला का भ्रमण कर जहां जल भराव है उसको निकलावा जाए। मलेरिया रोग अधिकारी डा. मारुति दीक्षित को निर्देशित किया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर दवा आदि की छिड़काव कराएं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डा.एके सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी