मेगा शिविर में हुई 10 लाख रुपये बिजली बिल की वसूली

संवाद सहयोगी भोगनीपुर पुखरायां बिजलीघर में मंगलवार को एक मुश्त समाधान योजना के तहत आयोि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:58 PM (IST)
मेगा शिविर में हुई 10 लाख रुपये बिजली बिल की वसूली
मेगा शिविर में हुई 10 लाख रुपये बिजली बिल की वसूली

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : पुखरायां बिजलीघर में मंगलवार को एक मुश्त समाधान योजना के तहत आयोजित मेगा शिविर में 10 लाख रुपये के बकाया बिजली बिल की वसूली की गई। एसडीओ राकेश सोनी की मौजूदगी में बिजलीघर पुखरायां में एक मुश्त समाधान योजना के तहत आयोजित मेगा शिविर में घरेलू, नलकूप व वाणिज्य के 155 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाते हुए 10 लाख रुपये से अधिक की बकाया धनराशि जमा की। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर एक मुश्त समाधान योजना के तहत बकायेदार उपभोक्ता 15 दिसंबर तक लंबित बिल जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज की पूरी छूट दी जाएगी। इस दौरान जेई रजनीश कुमार, रामरुप विद,तपस रंजन, मुकेश प्रजापति, टीजीटू विक्रम, ब्रह्मप्रताप मौजूद रहे।

रसूलाबाद में सात लाख रुपये बकाया बिल के जमा

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद :शत प्रतिशत ब्याज माफी सहित बिजली का बिल जमा करने के सोमवार को लगे मेगा कैंप में लगभग 88 लोगों ने करीब सात लाख रुपये बिल के जमा किए। एसडीओ गौरव दुबे ने बताया कि 88 लोगों का लगभग सात लाख रुपये इस कैंप में जमा हुए हैं, जिसमें शत-प्रतिशत ब्याज माफी के बाद बिजली के बिल जमा किए गए हैं । इस कैंप में बिलों के संशोधन भी किए गए और लोगों की समस्याएं भी सुनी गई हैं। इस मौके पर जेई सुभाष चंद्र यादव, विपिन कुमार, नीरज तिवारी, अमित सक्सेना, आयुष, प्रदीप जसू बाबू, पुनीत सिंह गौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी