शहर के विकास के लिए बैठक में उपमुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा 600 करोड़ की योजना का प्रस्ताव

बैठक में रखने के लिए अस्पताल सड़क पुलिया का निर्माण हैंडपंप की स्थापना निश्शुल्क बोङ्क्षरग आदि के प्रस्ताव प्रशासन ने तैयार किए हैं।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:01 PM (IST)
शहर के विकास के लिए बैठक में उपमुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा 600 करोड़ की योजना का प्रस्ताव
शहर के विकास के लिए बैठक में उपमुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा 600 करोड़ की योजना का प्रस्ताव

कानपुर, जेएनएन। जिला योजना समिति की बैठक 13 जून को सर्किट हाउस में होगी, जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी कर ली है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बैठक अध्यक्षता करेंगे और उनके सामने छह सौ करोड़ रुपये की योजना के प्रस्ताव रखे जाएंगे।

बैठक में छह सौ करोड़ रुपये की जिला योजना को मंजूरी दी जाएगी। इस राशि से अस्पताल, सड़क, पुलिया का निर्माण, हैंडपंप की स्थापना, निश्शुल्क बोङ्क्षरग आदि के काम होंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर सवा दो बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक करने के बाद सवा तीन बजे विकास भवन पहुंचेंगे और वहां आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीबों के यहां शौचालय निर्माण, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन योजना के तहत पेंशन आदि के बजट को इस बैठक में मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्रों, विद्युत सब स्टेशनों की स्थापना के लिए भी बजट मंजूर किया जाएगा। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी