कानपुर में जीका वायरस का नहीं थमा कहर, तीन नए संक्रमित मिले, अब तक 84 की रिपोर्ट निगेटिव

Zika Virus News Update Kanpur सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की जांच रिपोर्ट में तीन और में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ शहर में जीका संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:15 PM (IST)
कानपुर में जीका वायरस का नहीं थमा कहर, तीन नए संक्रमित मिले, अब तक 84 की रिपोर्ट निगेटिव
Zika Virus in Kanpur कानपुर में जीका वायरस के केस मिलने की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Zika Virus in Kanpur शहर में जीका वायरस कहर थम नहीं रहा है। लगातार संक्रमित सामने आ रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी जीका वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने का दावा कर रहे हैं। बुधवार को शहर में तीन और संक्रमित मिले हैं, जो फेथफुलगंज, शिवकटरा और दहेली सुजान के हैं। तीनों जीका संक्रमित महिलाएं हैं। इसके साथ शहर में जीका संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है। 

सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की जांच रिपोर्ट में तीन और में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसमें तीनों महिलाएं हैं, जिसमें फेथफुलगंज की 20 वर्ष युवती, शिवकटरा निवासी 35 वर्षीय व दहेली सुजानपुर निवासी 32 वर्षीय महिला हैं। सीएमओ का कहना है कि क्षेत्र में सर्विलांस टीमों को सक्रिय कर दिया है। संक्रमितों के स्वजनों व रिश्तेदारों की सैंपङ्क्षलग कराई जा रही है। घर-घर सर्वे, दवा छिड़काव, साफ-सफाई और नियमित फागिंग हो रही है। सोर्स रिडक्शन के लिए टीमें लगी हैं। 

स्रोत पता करने से अधिक आंकड़ेबाजी पर जोर  : स्वास्थ्य विभाग अभी तक जीका वायरस का स्रोत पता लगाने में पूरी तरह से नाकाम रहा है। ऐसे में जीका वायरस की आंकड़ेबाजी में जुटा हुआ है।सीएमओ डा. नैपाल सिंह दावा कर रहे हैं कि 134जीका संक्रमितों में से 84 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। शहर में अब सक्रिय केस 50 हैं।

बुधवार को लिए गए 88 नमूने  : जीका प्रभावित तिवारीपुर, श्याम नगर सी ब्लाक, तिवारी बगिया, पोखरपुरवा, फेथफुलगंज, जेके कालोनी जाजमऊ, भवानी नगर, दर्शनपुरवा, केडीए जाजमऊ, घाऊखेड़ा, दहेलीसुजानपुर, नेता नगर व शिवकटरा क्षेत्र में जीका के लक्षण वाले, बुखार पीडि़त व गर्भवती समेत 88 लोगों के सैंपल लिए हैं। उन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। 

chat bot
आपका साथी