जीका वायरस : कानपुर का परदेवनपुरवा बना कंटेनमेंट जोन, तीन सौ घरों में जांच के लिए लगीं 24 टीमें

कानपुर में एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस की पुष्टि के बाद सतर्क हुए स्वास्थ्य महकमे ने परदेवनपुरवा में एक किलोमीटर क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाया है और 24 टीमों ने तीन सौ घरों में जांच शुरू कर दी। संदेह पर पांच लोगों का सैंपल लिया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:53 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:53 AM (IST)
जीका वायरस : कानपुर का परदेवनपुरवा बना कंटेनमेंट जोन, तीन सौ घरों में जांच के लिए लगीं 24 टीमें
कंटेनमेंट जोन से जीका वायरस पर वार की तैयारी।

कानपुर, जागरण संवाददाता। परदेवनपुरवा क्षेत्र के एयरफोर्स कर्मचारी में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमे ने कमान संभाल ली है। प्रभावित क्षेत्र में जीका पर वार करने के लिए एक किलोमीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन तैयार किया गया है। परदेवनपुरवा के तीन सौ घरों में जांच के लिए 24 टीमें लगाई गई हैं, जिन्होंने रविवार को पांच लोगों के सैंपल लिए हैं।

कैंट क्षेत्र के परदेवनपुरवा में 300 घर हैं। इनमें लगभग 1300 की आबादी रहती है। यहां रहने वाले 57 वर्षीय एयरफोर्स कर्मचारी में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खलबली मची है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने टीम लगाकर सफाई कराई थी। रविवार को जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर के निर्देश पर सीएमओ ने एक किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। क्षेत्र में लगाई गई मेडिकल टीमों ने घर-घर जाकर सभी का हाल जाना। इस दौरान बुखार, शरीर में दर्द, आंखों में जलन वाले पांच लोगों में लक्षण मिलने पर उनकी सैंपङ्क्षलग कराई गई है। उनका सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ के ङ्क्षकग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक यहां के लोगों की 24 घंटे निगरानी की जाएगी।

क्षेत्र में हुई मौतों की जानी हिस्ट्री, बनेगी रिपोर्ट

परदेवनपुरवा क्षेत्र में बुखार या अन्य किसी बीमारी से हुई मौतों की रिपोर्ट भी तैयार की गई है। इसमें यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र के लोगों का कहां-कहां आना-जाना रहा है। घर-घर जाकर रिश्तेदारों तक की आवाजाही का ब्योरा लिया गया है।

डीएम ने एयरफोर्स से मांगी रिपोर्ट

जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने एयरफोर्स प्रशासन से कहा है कि अपने स्तर से सभी कर्मियों व अधिकारियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग रिपोर्ट तैयार कराएं। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों की स्थिति का पता चल सकेगा। कोई मरीज कांटेक्ट में आया है तो उसे आइसोलेट कराया जाएगा।

-जीका वायरस का पीडि़त जिस क्षेत्र में मिला था। उसमें 24 टीमें लगाकर घर-घर सर्वे कराया है। सभी की हिस्ट्री तैयार कराई है। उनमें से पांच में लक्षण मिलने पर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। -डा. नैपाल सिंह, सीएमओ, कानपुर नगर।

परदेवनपुरवा क्षेत्र पर एक नजर

यहां पर कुल 300 घर हैं।

क्षेत्र में 1300 आबादी निवास करती है।

जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 24 टीमें लगाईं हैं।

अबतक 5 लोगाें का सैंपल लिया गया है।

1000 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी