लोडर पलटने से युवक की मौत, 12 घायल

महाराजपुर ड्योढ़ीघाट से गणेश विसर्जन कर लोगों को लेकर लौट रहा भारी वाहन चांदनपुर मोड़ के पास पलट कर खड्ड में गिर गया। खेतों में मौजूद लोगों ने लोडर सीधा कर घायलों को बाहर निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:42 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:42 AM (IST)
लोडर पलटने से युवक की मौत, 12 घायल
लोडर पलटने से युवक की मौत, 12 घायल

संवाद सहयोगी, महाराजपुर : महाराजपुर ड्योढ़ीघाट से गणेश विसर्जन कर लोगों को लेकर लौट रहा भारी वाहन चांदनपुर मोड़ के पास पलट कर खड्ड में गिर गया। खेतों में मौजूद लोगों ने लोडर सीधा कर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को एलएलआर अस्पताल (हैलट) ले गई। जहां सीए की तैयारी कर रहे छात्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

साकेत नगर वेंडी चौराहे पर स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन में इलाके के धर्मेन्द्र के लोडर से लगभग दो दर्जन लोग गुरुवार शाम महाराजपुर ड्योढ़ीघाट गए थे। देर शाम वापस आते वक्त चांदनपुर मोड़ के पास लोडर अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। लोडर में बैठे सभी लोग दब गए। चीख पुकार सुन खेतों में काम कर रहे लोगों ने लोडर सीधा कर घायलों को बाहर निकला। पुलिस ने सभी घायलों को एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया। जिसमें गंभीर घायल साकेत नगर के पास रहने वाले अमित गुप्ता के बेटे पवन (22) की रास्ते में मौत हो गई। बीकॉम में पढ़ने वाला पवन चार्टेड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहा था। घायल शत्रुघन ¨सह (56), आर्यन पटेल (32), अमर ¨सह उर्फ पप्पू (25), ओम प्रकाश (45), सुनीता (25), जय प्रकाश (60), धर्मेन्द्र मिश्रा (25), जयकुमारी (62) व सतीश को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

वेट लि¨फ्टग प्रतियोगिता का था चैंपियन

कानपुर : गणेश प्रतिमा विसर्जन करके लौट रहे प्लास्टिक दाना कारोबारी अनिल गुप्ता का बीकॉम की पढाई कर चुका बेटा पवन जिलास्तरीय वेट लि¨फ्टग प्रतियोगिता का चैंपियन था। पिता अनिल ने बताया कि कुछ समय पूर्व ग्रीन पार्क में प्रतियोगिता हुई थी। जिसके बाद इसे गोरखपुर भी बुलाया गया था। पवन बचपन से ही पढ़ाई में होनहार था।

chat bot
आपका साथी