कानपुर में गोली लगने से युवक की मौत, हत्या की आशंका

जेएनएन बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गांव मेडुआ में रविवार दोपहर निर्माणाधीन बंद घर में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 01:37 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 01:37 AM (IST)
कानपुर में गोली लगने से युवक की मौत, हत्या की आशंका
कानपुर में गोली लगने से युवक की मौत, हत्या की आशंका

जेएनएन, बिल्हौर: कोतवाली क्षेत्र के गांव मेडुआ में रविवार दोपहर निर्माणाधीन बंद घर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मौके पर तमंचा न मिलने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। युवक के पिता ने किसी रंजिश से इन्कार किया है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मेड़ुआ गांव निवासी रघुनाथ कठेरिया पीडब्लूडी में बेलदार के पद पर हैं। उनके छह बच्चों में बड़ा बेटा संदीप परिवार के साथ जयपुर मे रहता है जबकि विवाहित शिवम व अविवाहित दीपक साथ रहते हैं। रघुनाथ ने बताया कि जीटी रोड चौड़ीकरण में घर जाने के चलते गांव से दो सौ मीटर दूर जीटी रोड किनारे मामा ढाबा के पीछे घर बनवा रहे हैं। रविवार दोपहर बारह बजे तक पुत्र दीपक के साथ मकान में फर्श बनाने के लिए मिट्टी भराने गए थे। उसके बाद खाना खाने चले गए। दोपहर दो बजे वापस लौटने के बाद निर्माणाधीन मकान के गेट में ताला डालने गए थे, लेकिन गेट अंदर से बंद था। कई आवाज लगाने के बाद गेट न खुलने पर सीढ़ी लगाकर अंदर गए तो कमरे में दीपक का शव पड़ा था। सीने के बाईं ओर गोली लगने का निशान था। शव के पास ही मोबाइल फोन था। जानकारी पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने जांच की, लेकिन मौके पर तमंचा नहीं मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि युवक के पैंट पर घुटनों में मिट्टी लगी मिलने एवं दाहिने हाथ में खून का निशान मिलने से युवक द्वारा घुटनो के बल बैठकर गोली मारकर आत्महत्या करने की आशंका प्रतीत हो रही है। हो सकता है कि पहले जो लोग अंदर कमरे में गए उसमें से किसी ने तमंचा गायब कर दिया हो। उन्होंने कहा कि हत्या-आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है। युवक के पिता ने बताया कि दीपक एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करता था, लेकिन शव के पास एक कीपैड मोबाइल फोन पड़ा मिला। दो हजार शस्त्र लाइसेंस की और हुई जांच, कानपुर : शासन के निर्देश पर शस्त्र लाइसेंसों की जांच के लिए कलक्ट्रेट पहुंची एसआइटी ने रविवार को भी कलक्ट्रेट में पुरानी फाइलें खंगालीं और करीब दो हजार लाइसेंसों की जांच की। इसमें कुछ फाइलें संदिग्ध प्रतीत हुई हैं। उनमें आवेदकों के नाम, पते आदि नोट किए गए हैं। जल्द ही भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। जांच में 14 हजार लाइसेंस पत्रावलियां गायब होने की अफवाह फर्जी निकली है। बिकरू कांड के बाद दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के शस्त्र लाइसेंस की जांच के लिए जब कलक्ट्रेट से पत्रावलियां मांगी गई थीं तो सामने आया था कि करीब 173 पत्रावलियां गायब हैं। विभागीय जांच के बाद जिला प्रशासन की ओर से कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस जांच शुरू करती, इससे पहले ही शासन की ओर से जिले में सभी शस्त्र लाइसेंसों की जांच के निर्देश दे दिए गए और एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर दिया गया। शुक्रवार से टीम ने अपनी जांच शुरू की। कलक्ट्रेट में वर्ष 1950 से लेकर अब तक की तमाम फाइलें खंगालनी शुरू की हैं। सूत्रों के मुताबिक इसमें कई फाइलें संदिग्ध मिल रही हैं। उन सभी को अलग किया जा रहा है। रविवार को टीम ने दो हजार पत्रावलियां और खंगालीं। इसमें भी आवेदनकर्ता, लाइसेंस जारी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के बारे में जानकारी ली गई। पुल की रेलिग तोड़ नदी में गिरी कार, देवर-भाभी की मौत, कानपुर : नवाबगंज के विष्णुपुरी से बड़ोदरा (गुजरात) जा रहे बिहार के सीवान निवासी इंजीनियर की कार उज्जैन के बड़नगर रोड खतौड़िया गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पुल की रेलिग तोड़कर नदी में जा गिरी। हादसे में देवर व भाभी की मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहे इंजीनियर पति का पता नहीं चल सका है। मछुवारों और चुंबक की मदद से कार नदी की 35 फीट गहराई से निकाली गई। विष्णुपुरी निवासी रीता राय ग्वालटोली में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। 27 नवंबर 2020 में उन्होंने बेटी प्रियंका की शादी बिहार के सीवान निवासी इंजीनियर अविनाश तिवारी संग की थी। शनिवार को प्रियंका मायके से पति अविनाश और देवर अनुराग तिवारी के साथ जेठ अभय से मिलने बड़ोदरा (गुजरात) जाने के लिए निकली थीं। रविवार सुबह जैसे ही वह उज्जैन के बड़नगर रोड पर खतौड़िया गांव के पास पहुंचे तभी एक बाइक सवार को बचाने में उनकी तेज रफ्तार कार गंभीर नदी पर बने पुल की रेलिग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। होमगार्ड जवान के रिश्तेदार ने हादसे की जानकारी रविवार की सुबह 8.30 बजे दी। जिसके बाद क्रेन की मदद से चार घंटे तक चले अभियान के बाद कार को निकाला गया। कार में छह बैग और दो तस्वीरें मिली हैं। मृतक ओडिशा कैडर के एक आइपीएस के करीबी बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर शनिवार शाम को विष्णुपुरी से प्रियंका का परिवार उज्जैन के लिए रवाना हुआ है। हादसे में सेवानिवृत्त वाणिज्यकर कर्मी की मौत, कानपुर : नौबस्ता में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार वाणिज्यकर विभाग के सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक गोपाल नगर बिधनू निवासी 62 वर्षीय मुंशीलाल की मौत हो गई। परिवार में पत्नी बाबूदेई, बेटे विनोद और सतेंद्र हैं। शनिवार को वह साले रामप्रताप के साथ चौबेपुर में रिश्तेदार की तेहरवीं में शामिल होने जा रहे थे। राम प्रताप गाड़ी चला रहे थे और मुंशीलाल पीछे थे। टक्कर लगने से रामप्रताप बाई ओर गिरे, जबकि मुंशीलाल ट्रक के पहिए की चपेट में आ गए। आज निलंबित सीओ समेत चार लोगों के दर्ज होंगे बयान, कानपुर : संजीत अपहरण और हत्याकांड के मामले में लापरवाही बरतने में निलंबित तत्कालीन सीओ गोविंद नगर मनोज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बर्रा, नोट दुकानदार और संजीत के पिता सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय लखनऊ के कार्यालय में बयान दर्ज कराने जाएंगे। वहां सभी से पूछताछ होगी। उन्हें अपना पक्ष रखना होगा। बर्रा निवासी लैब टेक्नीशियन संजीत यादव को उसके ही साथियों ने बर्थ डे पार्टी के बहाने अगवा करने के कुछ समय बाद हत्या कर दी थी। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता, सीओ गोविद नगर मनोज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी रणजीत राय और उनकी टीम के आठ सिपाही निलंबित किए गए थे। सोमवार को सभी लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला परिसर स्थित कार्यालय में पहुंचकर अपना पक्ष रखेंगे। फैक्ट्री मालिक और कार चालक को तलाश रही पुलिस, कानपुर : बर्रा से सेनेटरी-हार्डवेयर कारोबारी को 1.46 करोड़ के लेनदेन में अगवा करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को अब फैक्ट्री मालिक और कार चालक की तलाश है। दोनों के मोबाइल बंद होने से अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं।

बर्रा तीन निवासी सेनेटरी-हार्डवेयर कारोबारी पवन तिवारी की बर्रा आठ में दुकान है। गुरुवार को कार सवार कंपनी के मैनेजर अनिल गुप्ता समेत चार लोगों ने उन्हें कार से अगवाकर लिया था। मामले में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस करके उन्हें तलाश लिया था। वहीं पुलिस ने शाहजहांपुर निवासी अनिल गुप्ता, शाहबाद हरदोई निवासी अरविद कुमार और सुधीर को गिरफ्तार किया था। रविवार को तीनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेजा है। अब पुलिस फैक्ट्री मालिक और कार चालक को तलाश रही है। चेंबर के गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित हुई बुलेट, दो सिपाही घायल,कानपुर : किदवई नगर में चेंबर मौत के गड्ढे से कम नहीं है। इनके ढक्कन सड़क से काफी नीचे होने के चलते आए दिन दोपहिया वाहन सवार हादसे का शिकार होते हैं। रविवार रात बुलेट सवार दो सिपाही भी हादसे का शिकार हो गए। चेंबर के गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित बुलेट आगे चल रही कार में पीछे से जा घुसी। इससे दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर है।

किदवई नगर थाने में तैनात सिपाही दिलीप कुमार और जूही थाने से निलंबित सिपाही आकाश किदवई नगर थाने के पास ही किराए का कमरा लेकर रहते हैं। रविवार रात दोनों गोशाला चौराहे की ओर से थाने की ओर जा रहे थे। बारादेवी दक्षिण द्वार के सामने एक चेंबर में पहिया पड़ने से बुलेट अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही कार में पीछे से जा घुसी। हादसे में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। दिलीप के सिर पर गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद रीजेंसी अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दिलीप के स्वजन को सूचना दी गई है। परिवार अमेठी से चल दिया है। नगर-निगम को सुधार के लिए पत्राचार करेंगे। सुधार न होने की स्थिति में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी