कानपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को रस्सी से बांधकर दबंगों ने पहले घसीटा फिर पीटा, वीडियो वायरल

जाजमऊ चेकपोस्ट के पास खड़े एक ट्रक से करीब 22 वर्षीय युवक चालक का मोबाइल चुराकर भाग रहा था। इस दौरान चालक के शोर मचाने पर वहां खड़े क्षेत्रीय युवकों ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद वहां पर भीड़ जुटने लगी। पैर में रस्सी बांधकर उसकी जमकर पिटाई की।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:11 PM (IST)
कानपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को रस्सी से बांधकर दबंगों ने पहले घसीटा फिर पीटा, वीडियो वायरल
युवक के पैर में रस्सी बांधकर उसकी जमकर पिटाई की

कानपुर, जेएनएन। जाजमऊ में शनिवार शाम को मोबाइल चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा। इतना ही नहीं युवक के पैर में रस्सी बांधकर उसे घसीटते हुए अमानवीय व्यवहार किया। रात को इंटरनेट मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस को घटना की जानकारी हुई। वायरल वीडियो के अनुसार जाजमऊ चेकपोस्ट के पास खड़े एक ट्रक से करीब 22 वर्षीय युवक चालक का मोबाइल चुराकर भाग रहा था। इस दौरान चालक के शोर मचाने पर वहां खड़े क्षेत्रीय युवकों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद वहां पर भीड़ जुटने लगी। इस बीच लोगों ने युवक के पैर में रस्सी बांधकर उसकी जमकर पिटाई की।

युवक से किया अमानवीय व्यवहार : युवक को पीटने के बाद भी जब दबंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे रस्सी से घसीटते हुए अमानवीय व्यवहार किया। वह हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगता रहा लेकिन किसी को दया नहीं आई। कुछ देर बाद क्षेत्र के बुजुर्गों ने बीच-बचाव कर युवक को भीड़ से छुड़ाया, जिसके बाद उसे दोबारा चोरी नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया, जिस पर वह वहां से चला गया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि उन्हेंं घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी