पत्नी के वियोग में युवक ने लगाई फांसी

जेएनएन बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ में रहने वाले प्रहलाद के 28 वर्षीय बेटे रामजी कटियार ने फांसी लगाकर जान दे दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:38 AM (IST)
पत्नी के वियोग में युवक ने लगाई फांसी
पत्नी के वियोग में युवक ने लगाई फांसी

जेएनएन, बिठूर : थाना क्षेत्र के नारामऊ में रहने वाले प्रहलाद के 28 वर्षीय बेटे रामजी कटियार ने पत्नी के मायके से न लौटने पर फांसी लगाकर जान दे दी। उनके बड़े भाई बाबू ने बताया कि रामजी फेरी लगाकर नील व गुब्बारे बेचता था। शुक्रवार सुबह उसका शव कमरे में छत के पंखे के कुंडे से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। रामजी की शादी ढाई साल पहले हुई थी, लेकिन कई माह से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। तहरीर आने पर जांच कराई जाएगी। माल समेत दो चोरों को दबोचा, मुकदमा, कल्याणपुर : पनकी स्थित निर्माणाधीन पावर प्लांट में तैनात सुरक्षा गार्ड संजीव कुमार और श्रीराम ने शुक्रवार शाम ब्वॉयलर के प्रेशर पार्ट चुरा रहे दो बदमाशों को दबोच लिया। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ मे आरोपितों ने अपना नाम रूरा (कानपुर देहात) निवासी संदीप कुमार सिंह व बकेवर (इटावा) निवासी रिषभ दीक्षित बताया है। पावर प्लांट के साइट इंचार्ज मंटू सिंह की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर और उनके कब्जे से माल बरामद कर जेल भेजा गया है। लेनदेन के विवाद में एजेंट को पीटा, समझौता, कानपुर : कलक्टरगंज में लेनदेन के विवाद में एक व्यापारी ने अपने बेटों के साथ मिलकर किराना एजेंट को बंधक बना लिया और बेरहमी से पीटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एजेंट व आरोपितों को थाने लाई। बाद में समझौता हो गया। कारोबारी ने एजेंट के कहने पर किसी फुटकर दुकानदार को माल दिया था। इसका पैसा एजेंट के पास बकाया था। रकम मांगने पर आरोपित व्यापारी को टरका रहा था। शुक्रवार शाम जब व्यापारी ने एजेंट को बाजार में देखा तो अपने बेटों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और दुकान पर ले आए। इसके बाद सूचना पाकर एजेंट की पत्नी भी आरोपितों की दुकान पर पहुंची और उसने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी।

chat bot
आपका साथी