मई में श्रमिकों को मिलेगी खुशखबरी, श्रम कल्याण परिषद की सभी आठ योजनाओं का ले सकेंगे लाभ

ले ही वह किसी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हों पर अगर उन्हेंं परिषद की किसी योजना का लाभ लेना होगा तो वह मई के दूसरे हफ्ते से आवेदन कर सकेंगे। दरअसल परिषद द्वारा पहले से पांच योजनाएं संचालित थीं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:32 PM (IST)
मई में श्रमिकों को मिलेगी खुशखबरी, श्रम कल्याण परिषद की सभी आठ योजनाओं का ले सकेंगे लाभ
सभी में उन्हेंं ऑनलाइन आवेदन करना होगा

कानपुर, जेएनएन। कोरोना महामारी के बीच श्रमिकों को श्रम कल्याण परिषद की सभी आठ योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए श्रम कल्याण परिषद ने सारी तैयारियां कर ली हैं। इस सत्र में प्रदेश के 25000 श्रमिकों को एक बार फिर से हितलाभ दिया जाएगा। भले ही वह किसी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हों, पर अगर उन्हेंं परिषद की किसी योजना का लाभ लेना होगा तो वह मई के दूसरे हफ्ते से आवेदन कर सकेंगे। दरअसल परिषद द्वारा पहले से पांच योजनाएं संचालित थीं। नवंबर से फरवरी के बीच तीन नई योजनाओं को और संचालित कर दिया गया। ऐसे में अब श्रमिक परिषद की आठ योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। सभी में उन्हेंं ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इन आठ योजनाओं का ले सकेंगे लाभ डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरस्कार राशि योजना राजा हरिश्चंद्र मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना दत्तोपंत ठेंगड़ी मृतक श्रमिक अंत्येष्टि सहायता योजना चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय योजना    स्वामी विवेकानंद धार्मिक एवं पर्यटन यात्रा योजना

इनका ये है कहना

श्रम कल्याण परिषद से पंजीकृत श्रमिक सभी संचालित आठ योजनाओं में आवेदन कर हितलाभ ले सकेंगे। मई के दूसरे हफ्ते से श्रमिकों को आवेदन का मौका मिल सकता है। परिषद के पास बजट भी है। आवेदन के बाद उनके फॉर्म का सत्यापन होगा। पात्र होने पर वह योजना का लाभ ले सकेंगे।

                                                                             सुनील भराला, अध्यक्ष, श्रम कल्याण परिषद 

chat bot
आपका साथी