उरई में खाना बनाते समय आग की चपेट में आई विवाहिता, गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती

आग की लपटों में घिरी रोशनी को देख स्वजनों के रोंगटे खड़े हो गए। इसके बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । स्वजन ने किसी तरह आग को तो बुझा दिया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से जल चुकी थी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:52 PM (IST)
उरई में खाना बनाते समय आग की चपेट में आई विवाहिता, गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती
उरई जिला अस्पताल की खबर से संबंधित सांकेतिक तस्वीर।

उरई, जेएनएन। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमरा में संदिग्ध हालात में आग की चपेट में आने से 26 वर्षीय विवाहिता बुरी तरह से झुलस गई। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 ग्राम कुसमरा निवासी 26 वर्षीय रोशनी पत्नी सुंदरलाल संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आग की चपेट में आ गई। आग की लपटों में घिरी रोशनी को देख स्वजनों के रोंगटे खड़े हो गए। इसके बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । स्वजन ने किसी तरह आग को तो बुझा दिया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से जल चुकी थी। रोशनी काे झुलसने के बाद तड़पता देख उसके स्वजन उसे आनन-फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आग कैसे लगी ससुराल वाले यह नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना है कि रोशनी खाना बना रही थी तभी आग फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

chat bot
आपका साथी