महिला के साहस को सलाम, लुटेरों से भिड़कर छीन ली अपनी लूटी हुई चेन Kanpur News

बिधनू में पता पूछने के बहाने बाइक सवार दो लुटेरों ने रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी की तोड़ ली थी चेन।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 01:06 PM (IST)
महिला के साहस को सलाम, लुटेरों से भिड़कर छीन ली अपनी लूटी हुई चेन Kanpur News
महिला के साहस को सलाम, लुटेरों से भिड़कर छीन ली अपनी लूटी हुई चेन Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। आमतौर पर बाइक सवार लुटेरे महिलाओं की चेन लूटकर आसानी से निकल जाते हैं पर यदि हिम्मत दिखाई जाए तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। बिधनू में गुरुवार को ऐसा ही देखने को मिला जब एक मर्दानी ने लुटेरों से भिड़कर अपनी लूटी हुई चेन छीन ली। दरअसल गंगपुर में बाइक सवार दो लुटेरों ने दरवाजे पर खड़ी रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी से पता पूछने के बहाने चेन लूट ली थी। लुटेरों के भागने से पहले ही महिला जान की परवाह किए बिना ही उनसे भिड़ गई। लुटेरे का हाथ पकड़ कर खींचने के बाद महिला ने उसके हाथ से अपनी चेन छीन ली। शोर सुन पड़ोसियों के दौडऩे पर लुटेरे भाग निकले। महिला ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए तहरीर देने से इन्कार कर दिया।

दरवाजे पर खड़ी थीं, हेलमेट लगाकर पहुंचे बाइक सवार

न्यूआजाद नगर चौकी के गंगापुर कालोनी निवासी रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार की पत्नी मुन्नी देवी गुरुवार दोपहर दरवाजे पर खड़ी थीं। इसी बीच बिना नंबर की बाइक से हेलमेट लगाए दो युवक उनके पास पहुंचे और पता पूछने लगे। तभी पीछे बैठे लुटेरे ने उनकी चेन लूट ली। मुन्नी देवी ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरे का हाथ पकड़कर बाइक से खींच लिया और चेन छीन ली। शोर सुनकर पड़ोसियों के दौड़ाने पर लुटेरे सतबरी रोड की तरफ भाग निकले। घटना पड़ोसी के मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर देखा तो दोनों लुटेरों ने हेलमेट और हाफ स्वेटर पहन रखा था। थाना प्रभारी सुखराम रावत ने बताया कि महिला के साथ बाइक सवार दो युवकों ने चेन लूट का प्रयास किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। महिला ने तहरीर देने से इन्कार कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी