50 फीसद क्षमता के साथ 23 से खुल जाएंगे डिग्री कॉलेज

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि ने प्राचार्यो को कॉलेज खोलने की दी अनुमति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 01:12 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 01:12 AM (IST)
50 फीसद क्षमता के साथ 23 से खुल जाएंगे  डिग्री कॉलेज
50 फीसद क्षमता के साथ 23 से खुल जाएंगे डिग्री कॉलेज

जागरण संवाददाता, कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में 23 से स्नातक के छात्र छात्राओं की कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। विवि प्रशासन ने शहर के सभी डिग्री कॉलेज प्राचार्यो को 50 फीसद क्षमता के साथ 23 नवंबर से कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है।

विवि प्रशासन ने एहतियात के साथ कॉलेज खोलने की स्वीकृति देकर कक्षाएं लगाने के दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इस नाजुक दौर में छात्रों को प्रवेश देने के लिए शारीरिक दूरी सर्वाधिक महत्वपूर्ण रखी गई है, जबकि बिना मास्क प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। 15 अक्टूबर से स्नातकोत्तर व पीएचडी छात्रों की कक्षाएं लगाए जाने की अनुमति मिलने के बाद से कई कॉलेज हफ्ते में एक से तीन दिन तक प्रयोगात्मक अध्ययन की कक्षाएं लगा रहे हैं। बाकी दिन छात्रों को घर पर ऑनलाइन उनका अभ्यास कराया जा रहा है। घर पर प्रयोगात्मक अध्ययन करने के लिए उन्हें कॉलेज उपकरण भी मुहैया कराए जा रहे हैं। अब स्नातक के छात्र छात्राओं की कक्षाएं लगाए जाने की अनुमति भी मिल गई है। अब कॉलेज प्रशासन को उसके लिए इंतजाम करने होंगे।

-------------

कॉलेज खोलने को विवि के दिशा निर्देश

-छह फीट की शारीरिक दूरी का पालन किया जाए

-फेस कवर अथवा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग हो

-गंदे होने पर हाथों को बार-बार साबुन से धोएं, संभव हो तो सैनिटाइजर का उपयोग करें

-परिसर में थूकना वर्जित है

-खांसते व छींकते समय टिशू अथवा रुमाल का इस्तेमाल करें

-स्वास्थ्य पर निगरानी रखें, शंका होने पर विवि व स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करें

-आरोग्य सेतु का नियमित उपयोग करें

-जिम व स्वीमिग पूल बंद रहेंगे

-थर्मल गन, अल्कोहल वाइप्स, डिस्पोजल पेपर, साबुन की व्यवस्था हो

--------------

शासन से डिग्री कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना वायरस से सुरक्षा के साथ छात्र छात्राओं की कक्षाएं लगाई जा सकती हैं।

डॉ. अनिल कुमार यादव, कुलसचिव सीएसजेएमयू

chat bot
आपका साथी