एनएचएआइ के कंट्रोल रूम में लगा ट्रैफिक का वायरलेस सिस्टम

राज्यपाल के शहर आगमन पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कमिश्नर ने नया प्रयोग किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 02:09 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 02:09 AM (IST)
एनएचएआइ के कंट्रोल रूम में लगा ट्रैफिक का वायरलेस सिस्टम
एनएचएआइ के कंट्रोल रूम में लगा ट्रैफिक का वायरलेस सिस्टम

जासं, कानपुर : राज्यपाल के शहर आगमन पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कमिश्नर ने नया प्रयोग किया। उन्होंने बारा टोल प्लाजा और यातायात विभाग के बीच सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए यहां ट्रैफिक का वायरलेस सिस्टम लगवाया। इसके बाद यहां ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के कैमरों से सौ किलोमीटर तक निगरानी की। कुछ समय पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बारा टोल प्लाजा स्थित एनएचएआइ के कंट्रोल रूम को निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद इस कंट्रोल रूम के सही इस्तेमाल के लिए उन्होंने यहां ट्रैफिक का वायरलेस सिस्टम यहां लगवाने के निर्देश दिए थे। इधर, वीआइपी मूवमेंट में इसका पहला परीक्षण किया गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के शहर आगमन पर यहां रातो-रात ट्रैफिक विभाग का वायरलेस सिस्टम लग गया। निरीक्षण के बाद हाईवे पर विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों की फोटो और अन्य उल्लंघन की फोटो खींचकर एनएचएआइ का टेक्निकल स्टाफ यातायात विभाग को भेज रहा था। जिस पर कार्रवाई की जा रही थीं। वायरलेस सेट लगने से सूचनाओं के आदान प्रदान में भी आसानी हो गई। डीसीपी ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि एनएचएआइ कंट्रोल रूम से सौ किलोमीटर तक के रूट की निगरानी की गई है। इसके लिए यातायात विभाग के टीआइ टेक्निकल विनोद कुमार की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई थी। कैमरों से फ्लीटमार्ग की निगरानी करके राज्यपाल के काफिले को निकाला गया। यह नया प्रयोग सफल रहा। ----- फ्लीटमार्ग के प्रमुख चौराहों पर तैयार रहे ग्रीन कारिडोर

वीआइपी मूवमेंट के दौरान शहर में फ्लीटमार्ग पर यातायात रोकने से जाम की समस्या होती है। वहीं राष्ट्रपति के शहर आगमन के दौरान महिला उद्यमी वंदना मिश्रा की मौत से सबक लेते हुए वीआइपी मूवमेंट के दौरान प्रमुख चौराहों पर ग्रीन कारिडोर बनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत बुधवार और गुरुवार को फ्लीटमार्ग के प्रमुख चौराहों पर ग्रीन कारिडोर की व्यवस्था की गई थी। ----- फ्लीट मार्ग से हटवाया ट्रक डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि राज्यपाल का काफिला फ्लाईओवर होकर कानपुर देहात जाना था। सर्किट हाउस से निकलने के बाद फ्लाईओवर पर नौबस्ता के आगे फ्लीट से पांच सौ मीटर की दूरी पर एक ट्रक चल रहा था। कंट्रोल रूम से निगरानी के दौरान आगे ट्रक चलने की जानकारी संबंधित सेक्टर प्रभारी को कंट्रोल रूम से दी गई। जिसके बाद ट्रक को किनारे कराकर फ्लीट को निकाला गया।

chat bot
आपका साथी