एयरपोर्ट के विस्तार का काम समय से पूरा कराएंगे : डीएम

नवागत डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा जाम की समस्या का होगा निस्तारण। - बोले- मेट्रो और अन्य प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:44 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:44 AM (IST)
एयरपोर्ट के विस्तार का काम समय से पूरा कराएंगे : डीएम
एयरपोर्ट के विस्तार का काम समय से पूरा कराएंगे : डीएम

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य तेजी से कराएंगे क्योंकि यहां ट्रैफिक लोड बढ़ रहा है। नागरिक उड्डयन विभाग का विशेष सचिव रहते हुए पिछले दिनों एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। समय से कार्य पूरा हो यह मेरी प्राथमिकता है। ये बातें नवागत डीएम विशाख जी अय्यर ने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से कहीं। इससे पहले उन्होंने कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया।

2011 बैच के आइएएस अफसर विशाख जी अय्यर इससे पहले हमीरपुर, भदोही व चित्रकूट के डीएम रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट और अन्य निर्माण कार्य समय से हो सकें, इसके लिए इन कार्यों की निरंतर समीक्षा, निरीक्षण किया जाएगा। शहर में जाम की समस्या का समाधान हो सके इसलिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी मिशन से ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम जुड़ा हुआ और यह बेहतर कार्य करे, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मच्छर जनित और अन्य संक्रामक बीमारियों के रोकथाम की बेहतर कार्ययोजना बनाई जाएगी। जिन गांवों में डेंगू या वायरल का प्रकोप है वहां सफाई, फागिग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर हों इसका प्रयास करूंगा। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले यह सुनिश्चित करूंगा। शिकायतों का निस्तारण तेजी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो यह भी प्राथमिकता में रहेगा। इससे पूर्व उन्होंने सीडीओ डा. महेंद्र कुमार से जिले में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट, संक्रामक बीमारियों व योजनाओं की जानकारी ली। शहर में चल रहे विकास कार्यो के बारे में सीडीओ ने उन्हें विस्तार से बताया। एडीएम सिटी अतुल कुमार, एडीएम आपूर्ति डा. बसंत अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी यशवंत सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी