डेंगू व मलेरिया के खिलाफ करेंगे जागरूक

बरसात की दस्तक के साथ ही डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां सिर उठाने लगी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 02:02 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 02:02 AM (IST)
डेंगू व मलेरिया के खिलाफ करेंगे जागरूक
डेंगू व मलेरिया के खिलाफ करेंगे जागरूक

जेएनएन, कानपुर : बरसात की दस्तक के साथ ही डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां सिर उठाने लगी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण माह और दस्तक अभियान शुरू हो रहा है। आमजन को साफ-सफाई की महत्ता बताने के साथ डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके लिए भी 12 विभाग समन्वय के साथ कार्य करेंगे, जिसमें मुख्य भूमिका में स्वास्थ्य विभाग होगा। यह निर्देश शनिवार को लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए। इसमें कलेक्ट्रेट के एनआइसी सभागार में डीएम, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य व सीएमओ आदि शामिल हुए। 12-25 जुलाई के बीच दस्तक अभियान भी चलेगा, जिसमें डेंगू-मलेरिया से बचाव के टिप्स लोगों को दिए जाएंगे। इस दौरान टीबी के मरीज भी खोजे जाएंगे। प्रत्येक रविवार को थाने में होगा रक्तदान शिविर, कानपुर : थैली सीमिया से पीड़ित बच्चों और जरूरतमंदो को रक्त मुहैया कराने के लिए पुलिस प्रत्येक रविवार को एक थाने में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कालेज ब्लडबैंक प्रभारी डा. लुबना खान ने उनसे संपर्क किया था। जिसके चलते रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरूआत रविवार को शहर के कोतवाली थाने से की जा रही है। व‌र्ल्ड कोबूडो में शहर के आठ खिलाड़ी चयनित, कानपुर : मार्शल आर्ट के खेल कोबूडो की नेशनल प्रतियोगिता में शहर के आठ खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया था। इसके आधार पर उनका चयन व‌र्ल्ड कोबूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ। 26 जून को आनलाइन माध्यम से होने वाली प्रतियोगिता में 20 देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

कोबूडो मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर शोभित पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर से सीनियर वर्ग में सिद्धांत श्रीवास्तव, गोविद सिंह और दीपक सिंह राठौर का, जूनियर वर्ग में सागर गुप्ता, अनमोल वर्मा और उर्वशी गुप्ता तथा सब जूनियर वर्ग में यश निगम और अस्मित राज का चयन हुआ है।

chat bot
आपका साथी