Wildfire in Chitrakoot: बहिलपुरवा व मरवरिया जंगल में अभी सुलग रही आग, घने जंगल तक नहीं जा पा रहे वनकर्मी

Wildfire in Chitrakoot प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश का कहना है कि जंगल में पहले लगी आग बुझा ली गई है। ग्रामीण गलत सूचना फैला रहे हैं। वहीं आरपीएफ थाना चित्रकूटधाम के प्रभारी एसके राठी ने बताया कि गुरुवार को किसी ट्रैक के पास आग नहीं है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:55 PM (IST)
Wildfire in Chitrakoot: बहिलपुरवा व मरवरिया जंगल में अभी सुलग रही आग, घने जंगल तक नहीं जा पा रहे वनकर्मी
रेलवे ट्रैक के पास पूरी तरह से शांत हो चुकी है आग।

चित्रकूट, जेएनएन। Wildfire in Chitrakoot जंगल की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। बहिलपुरवा व मरवरिया दाई के जंगल में गुरुवार को भी आग धधकती रही। घने जंगल में आग बुझाने के लिए कोई वन कर्मी नहीं पहुंच पा रहा है जबकि आग वन संपदा को तेजी से भस्म कर रही है।  

ग्रामीण बताते हैं कि बहिलपुरवा रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी दूर घने जंगल में भीषण आग लगी है। जिसकी लपटें व धुआं स्टेशन के पास से भी देखा जा सकता है। यही हाल मानिकपुर के मरवरिया दाई जंगल के धौरहरा पहाड़ का है। उसमें भी तीन किमी के दायरे में आग फैली है। यह आग जंगल के बीचोंबीच लगी है जहां पर कोई अधिकारी व कर्मचारी देखने नहीं पहुंच पा रहा है। हालांकि प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश का कहना है कि जंगल में पहले लगी आग बुझा ली गई है। ग्रामीण गलत सूचना फैला रहे हैं। वहीं आरपीएफ थाना चित्रकूटधाम के प्रभारी एसके राठी ने बताया कि गुरुवार को किसी ट्रैक के पास आग नहीं है। सभी ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है। 

chat bot
आपका साथी