पत्नी ने प्रेमी व रिश्तेदार संग मिलकर की थी मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या

जेएनएन कानपुर घाटमपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक रविमोहन की हत्या उसकी पत्नी रेनू ने स्वजन के साथ मिलकर की थी हत्या।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 01:27 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 01:27 AM (IST)
पत्नी ने प्रेमी व रिश्तेदार संग मिलकर की थी मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या
पत्नी ने प्रेमी व रिश्तेदार संग मिलकर की थी मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या

जेएनएन, कानपुर : घाटमपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक रविमोहन की हत्या उसकी पत्नी रेनू ने ही प्रेमी व रिश्तेदार संग मिलकर की थी। पांच अक्टूबर को हुई इस वारदात का रविवार को क्राइम ब्रांच टीम ने राजफाश कर दिया। रवि की पत्‍‌नी और रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित प्रेमी पहले से जेल में है।

घाटमपुर के मोहल्ला बसंत विहार निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी किशन दुलारी के 43 वर्षीय इकलौते बेटे रविमोहन पांच अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। छह अक्तूबर को रविमोहन का शव बांदा के बबेरू थानाक्षेत्र में भदेहदू गांव स्थित नहर के पास मिला था। इसके बाद रविमोहन के साले मयूर ने फतेहपुर के खखरेरू थानाक्षेत्र के फूलपुर गांव निवासी रविमोहन के दूर के भांजे महेंद्र कुमार उर्फ मोनू के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा लिखाया था। नवंबर में महेंद्र कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया था। स्वजन ने महेंद्र के साथ अन्य लोगों के भी घटना में शामिल होने की आशंका जताकर डीआइजी से गुहार लगाई थी। उन्होंने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दी थी। रविवार को विवेचक रामबाबू ने वारदात का पर्दाफाश किया। एसपी क्राइम डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि रविमोहन की हत्या उसकी पत्नी रेनू ने भांजे महेंद्र संग मिलकर की और चित्रकूट के कर्वी थानाक्षेत्र में संग्रामपुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ भोले की मदद से शव को बांदा के बबेरू में फेंका था। महेंद्र घाटमपुर में रविमोहन के घर पर ही रहता था और रेनू से उसके अवैध संबंध थे।

पुलिस को हुआ शक तो काट ली थी हाथ की नस: रविमोहन की पत्नी और तीन बच्चों की मां रेनू बेहद शातिर है। वारदात के बाद घाटमपुर पुलिस को उस पर शक हुआ तो 12 अक्टूबर को उसने हाथ की नस काट ली थी। इसके बाद पुलिस ने उसे निर्दोष मान लिया था। नवंबर में रविमोहन के चाचा प्रसन्नीलाल व चचेरे भाई शशि कुमार को संदेह हुआ तो उन्होंने अधिकारियों से गहन जांच की मांग की, तब विवेचना क्राइम ब्रांच भेजी गई।

पति से 13 वर्ष छोटी है रेनू, हमउम्र है भांजा: पुलिस के मुताबिक रेनू की उम्र 30 वर्ष है, जबकि पति रविमोहन की उम्र 43 वर्ष थी। दोनों के आठ व छह वर्ष के दो बेटे और दो वर्ष की बेटी है। लॉकडाउन के दौरान महेंद्र, रविमोहन के घर आकर रहने लगा था। हमउम्र होने के कारण रेनू की उससे नजदीकियां बढ़ीं, जब स्वजन को पता लगा तो पंचायत करके महेंद्र को वापस भेजा गया। वारदात से कुछ दिन पहले ही वह माफी मांगकर घाटमपुर लौट आया था। प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट कर बाइक छीनी, मुकदमा, बिठूर : थाना क्षेत्र के रमेल नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र यादव ने हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों पर मारपीट कर बाइक लूटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। धर्मेंद्र के मुताबिक शनिवार देर रात वह बिठूर से बाइक पर घर जा रहे थे। शहीद भगत सिंह डिग्री कॉलेज के पास बिठूर थाने के हिस्ट्रीशीटर शानू खान ने अपने साथी शिवेंद्र सिंह और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर रोक लिया और मारपीट करके बाइक छिन ली। थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। नशे में धुत चालक की कार दुकान से टकराई, कानपुर: नशे में धुत कार चालक ने तीन मवेशियों को टक्कर मार दी और मिठाई दुकान से टकरा गया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है। सनिगवां चौकी प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि शनिवार रात भाभा नगर गेट के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे तीन मवेशियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद ट्रांसफार्मर की जाली तोड़ते हुए कार दुकान से जा टकराई थी। लोगों ने बताया कि कार चालक नशे में था। हादसे के बाद वह भाग गया था। कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। डॉक्टर की पत्नी ने महिला व उसके स्वजन पर दर्ज कराया मुकदमा, कानपुर : छेड़छाड़ के आरोप में घिरे क्लीनिक संचालक डॉक्टर की पत्नी ने भी शनिवार को नई सड़क निवासी महिला व उसके 10 स्वजन के खिलाफ मारपीट, बलवा, छेड़छाड़ आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। 21 जनवरी को महिला ने डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। बेकनगंज थानाक्षेत्र की नई सड़क निवासी महिला दो दिन पूर्व सीने में दर्द उठने पर चेकअप कराने के लिए बेनाझाबर स्थित क्लीनिक पहुंची थी। आरोप है कि वहां डॉक्टर ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कीं। महिला ने घर आकर स्वजन को जानकारी दी तो उन्होंने क्लीनिक पहुंचकर हंगामा किया था। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। इसके बाद महिला ने स्वरूपनगर थाने में डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। न्यूरो के डॉक्टर पर लगाए आरोप बेबुनियाद, कानपुर : आइएमए ने न्यूरो के डॉक्टर पर महिला से छेड़छाड़ के आरोप को बेबुनियाद बताया है। रविवार को आइएमए भवन में प्रेसवार्ता कर डॉक्टर पर आरोप लगाने, उनसे मारपीट और तोड़फोड़ करने की घटना की निदा की। अध्यक्ष डॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर और मरीज का रिश्ता बेहद संवेदनशील व पवित्र है। इस तरह की घटना से न सिर्फ डॉक्टरों का मनोबल गिरता है, इससे प्राथमिक जांच की बजाय बेवजह महंगी जांच कराने के लिए विवश होना पड़ेगा। एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. एसके मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर प्रथम ²ष्टया पूरी तरह से निर्दोष हैं। एसोसिएशन उनसे मारपीट करने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। आरोपित डॉक्टर ने सारे आरोपों को निराधार बताया है। गोली लगने से युवक की मौत, हत्या की आशंका, बिल्हौर: कोतवाली क्षेत्र के गांव मेडुआ में रविवार दोपहर निर्माणाधीन बंद घर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मौके पर तमंचा न मिलने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। युवक के पिता ने किसी रंजिश से इन्कार किया है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मेड़ुआ गांव निवासी रघुनाथ कठेरिया पीडब्लूडी में बेलदार के पद पर हैं। उनके छह बच्चों में बड़ा बेटा संदीप परिवार के साथ जयपुर मे रहता है जबकि विवाहित शिवम व अविवाहित दीपक साथ रहते हैं। रघुनाथ ने बताया कि जीटी रोड चौड़ीकरण में घर जाने के चलते गांव से दो सौ मीटर दूर जीटी रोड किनारे मामा ढाबा के पीछे घर बनवा रहे हैं। रविवार दोपहर बारह बजे तक पुत्र दीपक के साथ मकान में फर्श बनाने के लिए मिट्टी भराने गए थे। उसके बाद खाना खाने चले गए। दोपहर दो बजे वापस लौटने के बाद निर्माणाधीन मकान के गेट में ताला डालने गए थे, लेकिन गेट अंदर से बंद था। कई आवाज लगाने के बाद गेट न खुलने पर सीढ़ी लगाकर अंदर गए तो कमरे में दीपक का शव पड़ा था। सीने के बाईं ओर गोली लगने का निशान था। शव के पास ही मोबाइल फोन था। जानकारी पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने जांच की, लेकिन मौके पर तमंचा नहीं मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि युवक के पैंट पर घुटनों में मिट्टी लगी मिलने एवं दाहिने हाथ में खून का निशान मिलने से युवक द्वारा घुटनो के बल बैठकर गोली मारकर आत्महत्या करने की आशंका प्रतीत हो रही है। हो सकता है कि पहले जो लोग अंदर कमरे में गए उसमें से किसी ने तमंचा गायब कर दिया हो। उन्होंने कहा कि हत्या-आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है। युवक के पिता ने बताया कि दीपक एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करता था, लेकिन शव के पास एक कीपैड मोबाइल फोन पड़ा मिला।

chat bot
आपका साथी