Weather Update: राजस्थान के चक्रवात खींची बारिश वाली हवाएं, यूपी में छाई रहेगी बदली और पड़ेंगी फुहार

मौसम विभाग की मानें तो यूपी में फिलहार बारिश के आसार कम हो गए हैं राजस्थान में क्षेत्रीय चक्रवात की ओर बारिश वाली हवाए चली जाने से अगले दो से तीन दिन बादलों की कमजोर स्थिति रहेगी। तापमान में उतार चढ़ाव के साथ हवाएं का रुख तेज रहेगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:54 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:54 AM (IST)
Weather Update: राजस्थान के चक्रवात खींची बारिश वाली हवाएं, यूपी में छाई रहेगी बदली और पड़ेंगी फुहार
कानपुर में बदली संग फुहारें पड़ती रहेंगी।

कानपुर, जेएनएन। राजस्थान के पास बना चक्रवाती हवा का क्षेत्र बारिश कराने वाली हवाओं को अपनी ओर खींच रहा है। इसकी वजह से यूपी में कानपुर समेत आसपास के जनपदों में वर्षा के आसार कम हो गए हैं। इससे तापमान में उतार चढ़ाव होगा और हवा की गति सामान्य से तेज रहेगी। बारिश का नया सिस्टम बनने में दो से तीन दिन लग सकते हैं, इस दरमियान आसमान में बदली छाई रहेगी और फुहारों के बीच हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। 

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया की अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की नमी युक्त हवा को तेजी से खींच रहा है। उत्तर प्रदेश के ऊपर बनी टर्फ लाइन खिसक कर मध्य प्रदेश की ओर चली गई है। सिस्टम कमजोर हो गए हैं। इसको बनने में कुछ दिन का समय लग ताकत है।चक्रवात के असर से आंधी भी आ सकती है, जबकि कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका है।सोमवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्शियस रिकार्ड हुआ। बारिश पांच मिलीलीटर रही।

पहाड़ो पर हो रही वर्षा : डा. पांडेय के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के ऊपर सक्रिय है। इसकी वजह से जम्मू, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में वर्षा हो रही है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में भी बारिश कम रही।

धूप निकलेगी और कम होगी आर्द्रता : धूप निकलेगी, जबकि आर्द्रता कम हो जाएगी। हवा की दिशा बदलने की संभावना है। हवा में मिट्टी और दूषित कणों का स्तर बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी