कंपनियों की बैंक गारंटी से जलकल की जुड़ेगी पाइप

जलकल को अब तक लाखों रुपये की लगी चपत, अब पाइप लाइन टूटने पर संबंधित कंपनियों की बैंक गारंटी से खर्च लेकर जोड़ा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 05:46 PM (IST)
कंपनियों की बैंक गारंटी से जलकल की जुड़ेगी पाइप
कंपनियों की बैंक गारंटी से जलकल की जुड़ेगी पाइप

जागरण संवाददाता, कानपुर : केबिल व पाइप अब तक जलकल को लाखों रुपये की चपत लगा चुका है। ऐसे लोगों पर जलकल ने लगाम कसने की तैयारी शुरू कर दी है। पाइप लाइन टूटने पर संबंधित कंपनियों की बैंक गारंटी से खर्च लेकर जोड़ा जा सके।

जलकल की पिछले दो माह में आधा दर्जन स्थानों में लाइन टूट चुकी है। इसको ठीक कराने के लिए जलकल को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। अभी तक दो लाख रुपये से ज्यादा की नोटिस भेजी जा चुकी है। कई जगह कंपनियों ने खुद खड़े होकर लाइन ठीक कराई।

जलकल महाप्रबंधक आरपी सिंह सलूजा ने बताया कि कंपनियों की बैंक गारंटी से जलकल को हो रहा नुकसान वसूला जाएगा। नगर निगम रोड कटिंग की स्वीकृति देता है, इसके लिए नगर आयुक्त को पत्र दे दिया है। साथ ही सभी अधिशासी अभियंताओं को आदेश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में हो रही खोदाई को चिह्नित किया जाए और कौन कंपनी सड़क खोद रही है व उनके अफसरों के नाम व मोबाइल ले लिए जाएं ताकि पाइप टूटने पर उनको नोटिस भेजी जा सके।

- - - - - - - - - - - - - - -

यहां टूट चुकी लाइन

0 केस्को की केबिल लाइन ने मैकराबर्टगंज में पाइप लाइन तोड़ दी थी, जिससे सड़क धंस गई।

- एक संचार कंपनी द्वारा कौशलपुरी में पाइप लाइन टूटने के कारण कई दिन तक पानी क्षेत्र में नहीं आया।

- एक संचार कंपनी ने गुमटी नंबर पांच में लाइन तोड़ दी।

- केबिल डालने के दौरान एलनगंज में लाइन तोड़ दी।

chat bot
आपका साथी