पांडु नदी किनारे गांवों में भरा पानी, चलने लगीं नावें

वरुण बिहार गोपालपुरम बिहारीपुरवा में बढ़ता जा रहा जलस्तर। - विजयन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 01:56 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 01:56 AM (IST)
पांडु नदी किनारे गांवों में भरा पानी, चलने लगीं  नावें
पांडु नदी किनारे गांवों में भरा पानी, चलने लगीं नावें

जागरण संवाददाता, कानपुर : पांडु नदी किनारे बसे पनका गांव में लगातार तीन दिनों से जलस्तर बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि गांव से बाहर जाने के लिए ग्रामीण नाव का इस्तेमाल करने लगे हैं। बर्रा आठ वरुण बिहार, गोपालपुरम, बिहारीपुरवा में भी लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इन इलाकों में भी नाव चलाने की स्थिति बन गई है।

दक्षिण क्षेत्र से निकलने वाली पांडु नदी किनारे जमीनों पर लोग कब्जा कर रहे हैं। इससे नहर की चौड़ाई कम हो रही और जलस्तर बढ़ने से उसे निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है। दूसरी वजह यह भी है कि, पहले बिहारीपुरवा, गोपालपुरम, पनका गांव, वरुण बिहार कच्ची में खेती हुआ करते थे। अब इन इलाकों में तेजी से शहरीकरण शुरू हो गया है। इस वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सिचाई विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस देकर चुप बैठ जाते हैं। सोमवार को विजयनगर से दादानगर, सीटीआइ, रतनलालनगर, बर्रा सात और आठ होते हुए पांडु नदी में मिलने वाला नाला भी उफना गया। यही स्थिति रही तो नाले किनारे केडीए की कालोनी तक पानी पहुंच जाएगा। पनका गांव को भौंती-चकेरी एलिवेटेड रोड की सर्विस रोड को न्यू ट्रांसपोर्टनगर अंडरपास के आगे से जोड़ने वाला पुल भी डूब गया है। गांव के लोग भूतल छोड़कर पहली मंजिल में रहने लगे हैं। पढ़ाई और नौकरी पेशा वाले लोग नाव के सहारे गांव से बाहर निकल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी