सीए के चुनाव में बढ़ा मतदान, दूसरे दिन 700 वोट पड़े

सीए के चुनाव में इस बार मतदान का फीसद बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 01:49 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 01:49 AM (IST)
सीए के चुनाव में बढ़ा मतदान, दूसरे दिन 700 वोट पड़े
सीए के चुनाव में बढ़ा मतदान, दूसरे दिन 700 वोट पड़े

जासं, कानपुर : सीए के चुनाव में इस बार मतदान का फीसद बढ़ गया है। पिछली बार यह 50 फीसद के करीब था जबकि इस बार यह 57 फीसद से भी ऊपर हो गया है। कानपुर में दो दिन हुए मतदान में 2,019 मतदाताओं में से 1,152 ने वोट डाले। इसमें से 700 वोट अकेले दूसरे दिन पड़े। इस बार संस्थान ने दूसरे रीजन के सीए को भी कहीं भी वोट डालने की सुविधा दी थी, इसलिए 16 वोट दूसरे रीजन के सीए के भी पड़े। शनिवार रात आठ बजे इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया के केंद्रीय परिषद और सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया।

एक हजार से ज्यादा मतदाता होने की वजह से कानपुर में दो दिन मतदान चला था। मतदान खत्म होने के बाद मतपेटियों को सुरक्षित लखनपुर स्थित सीए भवन में सुरक्षित रख दिया गया। अब उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान की मतपेटियों को भी सील कर कानपुर लाया जाएगा। इन मतपेटियों को 16 दिसंबर को खोलकर मतगणना शुरू की जाएगी। 2018 के चुनाव में पूरे रीजन में 48,588 वोटों में से 19,929 वोट पड़े थे। यह करीब 41 फीसद था। इस बार पूरे रीजन में 61,788 वोट थे। कानपुर से केंद्रीय परिषद के पद पर मनु अग्रवाल और दीप कुमार मिश्रा, सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के सदस्य के पद पर अभिषेक पांडेय और अतुल मेहरोत्रा हैं। केंद्रीय परिषद के छह पद पर 18 और सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के सदस्य के 12 पद पर 28 प्रत्याशी हैं।

chat bot
आपका साथी