गोविंदनगर उपचुनाव : कम मतदान ने फेल की सबकी गणित, 24 को खुलेगा किस्मत का पिटारा Kanpur News

मतदान के बाद गल्ला मंडी में बने स्टॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रखी गई हैं।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 01:17 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 02:53 PM (IST)
गोविंदनगर उपचुनाव : कम मतदान ने फेल की सबकी गणित, 24 को खुलेगा किस्मत का पिटारा Kanpur News
गोविंदनगर उपचुनाव : कम मतदान ने फेल की सबकी गणित, 24 को खुलेगा किस्मत का पिटारा Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। गोविंद नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पिछले तीन बार की तुलना वोटिंग बेहद कम रहने से राजनीति के धुरंधरों के सभी समीकरण फेल होते नजर आ रहे हैं, फिलहाल अब ये कोई भी तय नहीं कर पा रहा है कि ऊंट किस करवट बैठेगा। वहीं पहले से जीत की गणित लगाए प्रत्याशियों की भी दिल धड़कनें तेज हो गई हैं। फिलहाल सोमवार को मतदान के बाद सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच गल्ला मंडी में बने स्ट्रांग रूम में रखवा दी गई हैं। अब 24 अक्टूबर को प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा खुलने के बाद ही मतदाताओं का फैसला सामने आ जाएगा।

सोमवार को गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में मतदान के बाद शाम तक सभी 349 बूथों से पोलिंग पार्टिंयां लौटती रहीं। शाम सात बजे से ही ईवीएम लेकर मतदान कर्मचारी गल्ला मंडी पहुंचने लगे। आठ बजे तक ईवीएम आई और फिर उन्हें रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे तक स्ट्रांग रूम में रखा गया। यहां प्रेक्षक और राजनीतिक दलों के एजेंटों की निगरानी में ईवीएम रखी गईं। मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया ताकि निगरानी ठीक ढंग से हो सके।

अब 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी। 349 बूथों पर पड़े मतों की गिनती दोपहर दो बजे तक पूरी होने की संभावना है। कुल 25 राउंड में मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। साथ ही एक टेबल प्रेक्षक और एक रिटर्निंग अफसर की तैनाती होगी। इसके लिए मंगलवार से तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि मतगणना के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं।

chat bot
आपका साथी