हमीरपुर: एस्कार्ट में तैनात सिपाहियों का नशे में मारपीट करते वीडियो वायरल, एक को किया निलंबित

Violence in Hamirpur विशिष्ट सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति भरोसीलाल वाल्मीकि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार दोपहर बाद पीडब्ल्यूडी डाक बंगला पहुंचे। जहां से उनके कुरारा जाने का कार्यक्रम तय था। डाक बंगला पहुंचने के पूर्व वहां ड्यूटी में एस्कार्ट लगाया गया था।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 03:07 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 03:07 PM (IST)
हमीरपुर: एस्कार्ट में तैनात सिपाहियों का नशे में मारपीट करते वीडियो वायरल, एक को किया निलंबित
मुख्यालय स्थित डाक बंगले में एस्कार्ट के सिपाही को बट से पीटा दूसरा सिपाही।

हमीरपुर, जेएनएन। Violence in Hamirpur विशिष्ट सदस्य राज्यस्तरीय निगरानी समिति के मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पहुंचने पर लगाए गए एस्कार्ट के दो सिपाही आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे को रायफल की बटों से जमकर मारापीटा। सूचना पर एस्कार्ट को बदला गया। घटना पर प्रशासनिक महकमा उस वक्त हरकत में आया जब पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि जागरण डॉट कॉम एेसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि सिपाही देवेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है। 

 विशिष्ट सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति भरोसीलाल वाल्मीकि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार दोपहर बाद पीडब्ल्यूडी डाक बंगला पहुंचे। जहां से उनके कुरारा जाने का कार्यक्रम तय था। डाक बंगला पहुंचने के पूर्व वहां ड्यूटी में एस्कार्ट लगाया गया था। जिसमें एक हेड कांस्टेबल के अलावा चालक शेषलाल व सिपाही देवेंद्र यादव मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देवेंद्र नशे में था। जो अंदर पहुंचने वाले लोगों को जाने से मना कर रहा था। इसी बात को लेकर चालक व सिपाही में विवाद होने लगा। देखते देखते विवाद इतना बढ़ा की दोनों रायफल की बटों से एक दूसरे को पीटने लगे। वहां खड़े एचसीपी तमाशा देखते रहे। हंगामा होने पर भरोसीलाल वाल्मीकि ने दोनों सिपाहियों को फटकार लगाई। इसके बाद एसपी को मामले की सूचना दी। जिस पर आयोग सदस्य के साथ एस्कार्ट को बदलकर भेजा गया। वहीं सिपाही देवेंद्र यादव आरआइ कार्यालय के बाहर गालीगलौज करता रहा। इस मामले में आरआइ मुनेश बाबू राणा ने कुछ भी बोलने से इन्कार किया। एसपी ने बताया कि सिपाही देवेंद्र यादव का मेडिकल कराने के साथ उसे निलंबित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी