Hamirpur, UP Encounter News: अमर की दादी बोलीं- विकास ने बर्बाद कर दिया परिवार, पहले बेटा अब पौत्र भी दुनिया से चला गया

Kanpur Gangster Vikas Dubey News घटना के दूसरे दिन पुलिस की मुठभेड़ में बेटे अतुल और अब पौत्र अमर दुबे को पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे जाने की बात कही।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:23 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 03:52 PM (IST)
Hamirpur, UP Encounter News: अमर की दादी बोलीं- विकास ने बर्बाद कर दिया परिवार, पहले बेटा अब पौत्र भी दुनिया से चला गया
Hamirpur, UP Encounter News: अमर की दादी बोलीं- विकास ने बर्बाद कर दिया परिवार, पहले बेटा अब पौत्र भी दुनिया से चला गया

कानपुर, जेएनएन। चौबेपुर के बिकरू गांव में मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या की घटना के बाद से पुलिस नामजद आरोपित फरार मोस्टवांटेड विकास दुबे की तलाश कर रही। वहीं उसके साथी रहे प्रेमप्रकाश पांडे और अतुल दुबे को सुबह एनकाउंटर में मार गिराया, जबकि बुधवार की सुबह अतुल के भतीजे अमर का हमीरपुर में एनकाउंटर कर दिया। पुलिस के एनकाउंटर के बाद स्वजन अब विकास के खिलाफ मुंह खोलने लगे हैं। घटना के दूसरे दिन मुठभेड़ में मारे गए प्रेम प्रकाश पांडे की पत्नी और बहूं ने विकास की वजह से घर तबाह होने की बात कही थी और बुधवार को अतुल दुबे की मां और अमर दुबे की दादी के मुखर स्वर सामने आ गए हैं। उन्होंने विकास पर परिवार को बर्बाद करने और बेटे के बाद अब पौत्र भी खो देने की बात कही है।

विकास दुबे के दाहिना हाथ रहे अमर दुबे का हमीरपुर में एनकाउंटर किए जाने की जानकारी के बाद दादी ज्ञानवती दुबे ने कहा कि विकास की एक करतूत से पूरा परिवार बर्बाद ही गया। पहले बेटा खोया अब पौत्र भी पुलिस की गोली का शिकार हुआ, क्या जरूरत थी इतना बड़ा कांड करने की। उन्होंने बताया कि अमर के एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना सुबह 8 बजे पुलिस ने उन्हें दी और घर में घुसकर फिर से तलाशी ली।

यह भी पढ़ें :- नौ दिन पहले घर पर हुई अमर दुबे थी शादी, साए की तरह रहता था विकास के साथ

ज्ञानवती ने कहा कि विकास का परिवारी होने की वजह से बुढ़ापे में ये दिन देखने पड़ रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने मंझले बेटे अतुल का एनकाउंटर करके मार दिया और पौत्र अमर को मार डाला। उन्होंने विकास के लिए अमर और अतुल के काम करने की जानकारी से इनकार किया। उनका कहना है कि उन्होंने कभी अमर या अतुल को असलहा लाते और ले जाते और घर में रखते नहीं देखा था। उन्होंने बताया कि गांव में हुए कांड से एक दिन पहले अमर घर से सुबह अपने साथियों के साथ जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से वह नहीं लौटा और बुधवार को उसके एनकाउंटर में मारे जाने की खबर आई।

chat bot
आपका साथी