एसएलआर के साथ वायरल हुआ युवक का वीडियो

जेएनएन कल्याणपुर कल्याणपुर खुर्द में रहने वाले एक शातिर युवक का एसएलआर के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 01:56 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:56 AM (IST)
एसएलआर के साथ वायरल हुआ युवक का वीडियो
एसएलआर के साथ वायरल हुआ युवक का वीडियो

जेएनएन, कल्याणपुर : कल्याणपुर खुर्द में रहने वाले एक शातिर युवक का एसएलआर (सेल्फ लोडिग रायफल) के साथ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपित ने इसे वीडियो वाट्सएप स्टेटस पर भी लगा रखा था। एसएलआर जैसे घातक असलहे का इस्तेमाल केवल पुलिस फोर्स व सेना के जवान करते हैं। लेकिन, इस रायफल को हाथ में लेकर लोड करते हुए कल्याणपुर खुर्द निवासी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार शाम वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश में दो टीमें लगाईं। रात तक ये टीमें आरोपित की तलाश में इलाके में ताबड़तोड़ दबिश देती रहीं, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आया। पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहा युवक शातिर अपराधी कपिल त्रिपाठी का शागिर्द राजन दिवाकर बताया गया है। राजन के खिलाफ भी कल्याणपुर थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई होगी। बुजुर्ग की मौत पर हत्या का मुकदमा दर्ज, शव रख सड़क जाम का प्रयास, बिधनू : बिधनू के एक गांव में युवती संग छेड़छाड़ के आरोप में हुई मारपीट में बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार को स्वजन ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रोड पर रखकर हंगामा करने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी कर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। मृतक किसान की 18 वर्षीय बेटी के मुताबिक बुधवार को वह हैंडपंप पर पानी भरने गईं थीं। तभी वहां पहले से मौजूद पड़ोस रमिल और विनोद ने अश्लील हरकतें की। इसके बाद वह शाम को नहर पुल की ओर जा रही थीं। तभी रमिल, विनोद और शंभू ने उन्हें खींचने का प्रयास किया। शोर मचाने पर उसके बुजुर्ग पिता और भाई ने विरोध किया तो आरोपितों ने लाठी डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पिता के सिर पर लाठी लगने से वह घायल हो गए। इस मारपीट में उनका भाई भी घायल हो गया। शुक्रवार सुबह घायल बुजुर्ग की एलएलआर अस्पताल (हैलट) में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शनिवार को स्वजन छेड़छाड़ की धारा बढ़ाने के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू किया। भीड़ ने रोड पर शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत कराया। दोपहर बाद एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से घटना की गहनता से जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर तीन गंभीर चोटें सामने आई हैं। जिससे घटना हत्या के ही उद्देश्य को दर्शा रही है। तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कारागार में बदली जा रही शातिर अपराधियों की बैरक, कानपुर : चित्रकूट जेल में गैंगवार और मुठभेड़ में दुर्दांत अपराधियों के मारे जाने के बाद सभी जिला कारागार में अलर्ट किया गया है। निर्देश आते ही कानपुर जेल में भी कई शातिर अपराधियों को एक से दूसरी बैरक में शिफ्ट किया जा रहा है। इसमें पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपित भी हैं। शुक्रवार को चित्रकूट की जेल में पश्चिम उप्र के दुर्दांत अपराधी मुकीम काला और उसके साथी मेराजुद्दीन की सीतापुर निवासी शातिर अपराधी अंशुल दीक्षित ने गोलियों से छलनी करके हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने अंशुल को भी मुठभेड़ में मार गिराया था। वारदात के बाद शासन की ओर से सभी जेलों में निगरानी व्यवस्था चाकचौबंद करने के आदेश दिए गए हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि कानपुर जेल में भी प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर आए एक दर्जन बदमाश समेत 35 शातिर अपराधी हैं। इसमें से आठ अलग बैरक में रखे गए हैं। कानपुर व आसपास जिलों के भी कई बड़े अपराधी बंद हैं। इसमें बसपा नेता पिटू सेंगर हत्याकांड के आरोपित पप्पू स्मार्ट व शार्प शूटर शामिल हैं। उन सभी की बैरक बदली जा रही हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से बैरकों पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी